टांगरी स्थित बंधा, अंबाला।
जैसा कि आप सभी को पता है टांगरी की स्थिति, सभी घरों में पानी घुस चुका है। ऐसे में सभी लोग या तो छत पर हैं या सड़क पर। लेकिन भूख तो हर हालात में लगती है, और छोटे बच्चे जिन्हें तो यह भी पता नहीं कि घर का चूल्हा भी पानी में डूब चुका है, ऐसी स्थिति में हम सभी समाज सेवियों, संस्थाओं, गुरुद्वारा कमेटी, मस्जिद, मंदिर, चर्च वा हर तरीके के संगठनों को मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए। यही समय होता है जब मानव सेवा की जा सकती है।
कमेटी के सदस्य श्री मंदीप सिंह जी ने बताया कि जब इद्रीश फाउंडेशन का उनको कॉल आया तो तुरंत उन्होंने कमेटी के बाकी सदस्यों से बात की और तुरंत ही 600 लोगों के भोजन का प्रबंध करवाया।
इद्रीश फाउंडेशन की संस्थापक नेहा परवीन ने बताया कि बोह गुरुद्वारा कमेटी का यह सहयोग बहुत हि सराहनीय है, संस्था की तरफ से हम हमेशा मानव सेवा का कार्य समय-समय पर और प्राकृतिक आपदाओं के समय जरूर करते हैं और इसमें सभी सहयोगी लोग और समाज के सभी संगठन हमारा सहयोग करते हैं। हम सभी को प्राकृतिक आपदाओं के समय हमारे आस-पास के लोगों, अपने रिश्तेदारों या जरूरत में फँसे लोगों की सहायता करनी चाहिए। यही समय हमारा इंसानियत दिखाने का और इंसानियत के रास्ते पर चलने का होता है, रब्ब ने हमें जितना भी दिया है और जो भी दिया उसमें ही हमें मदद करते रहना चाहिए।
इद्रीश फाउंडेशन ने यह अनुरोध किया है कि हर व्यक्ति को ऐसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में साथ देना चाहिए और चाहे एक रोटी ही सही लेकिन मदद जरूर करें, सरकार को भी राहत मदद जल्द से जल्द ऐसे इलाकों में पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर फाउंडेशन से – नेहा, जीतेंदर गुप्ता,। बोह गुरुद्वारा कमेटी से – श्री मंदीप सिंह, सिमरन सिंह, ज्योति सिंह बंटी सिंह, मनदीप सिंह, सिमरन सिंह, मनप्रीत सिंह, बलकार सिंह, पर्बजोत् सिंह, जश्नोर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, साहिल, सबने सहयोग किया ।
वही संस्था की तरफ से दोपहर मे आपातकाल मे मदद की गुहार पे शास्त्री कॉलोनी नियर बंधु बस्ती मे 40 लोगो के खाने की व्यवस्था करवाई गई, साथ हि डी र एम ऑफिस के पास 150 घर के लोग को राहत् पहुँचाने हेतु प्रशाशन से मदद करवाई गई इसमे रेड क्रॉस से श्रीमती विजय लक्ष्मी जी, डिजास्टर मैनेजमेंट से श्रीमती अनिता जी ने पुरी मदद की । अभी भी आपातकाल मे संस्था की तरफ से मदद करने करवाने की कोशिश जारी है ।