श्री प्रजापति धर्मशाला नजदीक सरकारी राशन डिपो में लगाया गया था कैंप
अम्बाला। शनिवार देर रात से जारी भारी बरसात व शहर के विभिन्न इलाकों में भारी जलभराव के बावजूद कांवला गांव के श्री प्रजापति धर्मशाला नजदीक सरकारी राशन डिपो में लगाए गए निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप का 323 लोगों ने लाभ उठाया।
कैम्प में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र, ई – श्रम कार्ड भी मौके पर ही बनाए गए।
कैंप में एल.जे. आई अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. करिश्मा अग्रवाल ने 96 लोगों की आंखें जांचीं व उन्हें परामर्श दिया, वहीं जिन लोगों की आंखों में मोतियाङ्क्षबद पाया गया है उनके लैंस
एल.जे. आई अस्पताल से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे। वहीं मिशन(फिलाडेल्फिया) अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. संदीप गोयल ने 14 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। वहीं, शारदा क्लीनिक से डा. भारती शर्मा ने 93 लोगों के स्वास्थ्य जांच की। कैंप में 69 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जाएगी।
कैंप में कैम्प में जिन लोगों की परिवार पहचान पत्र में प्रमाणित आय 1,80,000 तक थी ऐसे 20 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनवाकर दिए गए वहीं 21 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी बनवाए। इसके साथ ही 10 बुजुर्गों ने अपनी बुढ़ापा पैंशन के लिए भी कैंप में ऑनलाइन आवेदन करवाया।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने अम्बालावासियों की राहत के लिए किया हैल्प नंबर जारी
अम्बाला। अम्बाला शहर की मेयर श्रीमती शक्तिरानी शर्मा ने भारी बरसात के चलते अम्बाला शहर के लोगों की राहत के लिए नगर निगम द्वारा बाढ़ राहत कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है तथा एक हैल्पलाइन नं.जारी किया गया है जिसका नं. 2443747 है जिस पर हर समय नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे तथा इस नंबर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निपटान करेंगे। मेयर ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि नगर निगम प्रशासन इस मुश्किल के समय में शहरवासियों के साथ है तथा पानी की निकासी से संबंधित प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु नगर निगम की विशेष टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं।