कुरुक्षेत्र 9 जुलाई
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष रामकुमार रंबा ने अपने कार्यालय सिरसला रोड कुरुक्षेत्र में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा पूरी तरह से संगठित हो चुका है और तमाम हरियाणा मतें जिलों के प्रधान, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी, कोर कमेटी के सदस्य, जिलों के संरक्षक, मेंबर, ब्लॉक बनाए गए हैं और सब सच्चाई ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और कुछ समाज के नेता जातिवाद का जहर घोलकर समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं जो भी नेता समाज में ऐसी हरकत करता है वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता और न ही उस नेता को समाज में सम्मान मिलता है। समाज तभी  आगे बढ़ता है जब हम आपस में अच्छी तरीके से काम करेंगे। जिस तरह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सांसद नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र व उप राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कार्य कर रहे हैं। हम सब को एक धारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह हरियाणा पिछड़ा वर्ग किसी के बहकावे में आना वाला नहीं है और जो भी संगठन पिछड़ा वर्ग में आएगा वह मान-सम्मान का हकदार होगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह किसी के बहकावे में न आए। पिछड़ा वर्ग हमेशा समाजहित के कार्य करता आया है और करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *