रिटायर कर्मचारियों का पैसा कम्पनी मे लगवाने के नाम पर करते थे धोखाधडी ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने कम्पनी में पैसे लगवाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधडी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । साईबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम ने कम्पनी में पैसे लगवाने के नाम पर 50 लाख की धोखाधडी मामले में आरोपी नवीन कुमार उर्फ़ रिंकू पुत्र विजेंद्र सिंह वासी गाजियाबाद यूपी व मोहमद जावेद पुत्र रोजुदीन राम कॉलोनी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी 2023 को साईबर थाना कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में प्रीतपाल सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिहं वासी चनारथल शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह रिटायर कर्मचारी है । उसके फोन पर सोनिया अग्रवाल नाम की महिला ने फोन करके कहा कि वह एचडीएफसी बैंक की अधिकारी है तथा यदि वह उसके कहने से कम्पनी में पैसा लगाते है तो उनको काफी बडा मुनाफा होगा । उसने महिला के बताए अनुसार कम्पनी में 15 लाख रुपये लगा दिए । उसके बाद आंकाक्षा वर्मा व प्रमोद माथुर ने उसे फोन करके कहा कि आपकी फाईल अब हमारे पास आ चुकी है तथा आपको लगभग 44 लाख रूपये मिलने है। उसके बाद अंजली माथुर,राहुल शर्मा,ओम प्रकाश राठौर व निर्मला जैन ने उसको फोन करके उस कम्पनी के खाता में लगभग 10 लाख रूपये जमा करवा लिए । इसके बाद योगेश दीक्षति, सन्तोष आचार्य व कौदार ने उससे फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी और कम्पनी के खाता में लगभग 7 लाख रूपये जमा करवाये । उसके बाद अनीता शर्मा उसके फोन पर बातचीत कर रही है तथा उसने भी कम्पनी के खाता में लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये जमा करवाये हैं । इन सब ने मिलकर कम्पनी के नाम पर उससे लगभग 50 लाख रूपये हडप्प लिये है । अब आरोपी राशि देने से इन्कार कर रहे हैं तथा पैसे मांगने पर धमकी दे रहे है। जिसकी शिकायत पर साईबर थाना कुरुक्षेत्र में मामला दर्ज करके जांच थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अमल में लाई गई । दिनांक 19 जनवरी 2023 को साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की टीम ने मामले में कारवाई करते हुए धोखाधडी करने की महिला आरोपी कामिनी वासी सुभाष मौहल्ला दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था । आरोपिया आरोपिया से 01 लाख रुपये की नकदी व वारदात में प्रयोग 02 मोबाईल फोन बरामद किए गए थे। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था ।
4 जुलाई 2023 को साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, ईशम सिंह, राजेश कुमार की टीम ने मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाते हुए मामले में शामिल आरोपी नवीन कुमार उर्फ़ रिंकू पुत्र विजेंद्र सिंह वासी गाजियाबाद यूपी व मोहमद जावेद पुत्र रोजुदीन राम कॉलोनी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों को माननीय अदालत से 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से 40 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारगार भेज दिया ।
रिटायर कर्मचारियों का पैसा कम्पनी मे लगवाने के नाम पर करते हैं धोखाधडी: राजीव कुमार
जानकारी देते हुए साईबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपीगण किसी भी माध्यम से रिटायर होने वाले कर्मचारियों का डाटा एकत्रित कर लेते है। डाटा के अनुसार रिटायर कर्मचारी पर फोन के माध्यम से सम्पर्क करके उसके पैसे पर ज्यादा ब्याज या ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर किसी कम्पनी मे पैसा लगाने का आफर देते है । एक बार कोई कर्मचारी इनकी बातों में आ जाता तो इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग समय में पीडित से बात करके उसका पैसा कम्पनी में लगाने के नाम पर ठगी करते है।
आमजन से अपील करते हुए निरीक्षक राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर अपना पैसा निवेश करने की जल्दबाजी ना करें। अपना पैसा निवेश करने से पहले अपने परिजनो व अन्य साथियों से विचार विमर्श करने उपरान्त ही कोई निर्णय लें। मोबाईल फोन पर इस तरह से पैसा निवेश करवाने वाले ठग हो सकते है। इसलिए सतर्कता और सावधानी में ही बचाव है।