शहर में लोक निर्माण विभाग की तरफ से जल्द किया जाएगा 8.51 करोड़ की लागत से 6 सडक़ों का निर्माण का शुभारंभ, 15 सडक़ों का प्रस्ताव भेजा सरकार के पास, एलएनजेपी अस्पताल के दूसरे फेस भवन पर खर्च होगा 88 करोड़
कुरुक्षेत्र 8 जुलाई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार कुरुक्षेत्र को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर काम कर रही है। इस योजना के तहत हरियाणा कला परिषद (मैक) में कलाकारों के ठहराव के लिए कमरों व मेहमानों के लिए विश्राम गृह का निर्माण करने जा रही हैै। इस परियोजना पर राज्य सरकार की तरफ से करीब 10 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग की 8 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 6 सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाएगा। इन सडक़ों में 24.42 लाख की लागत से बनने वाली सिरसला से शादीपुर, 228.88 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पिहोवा रोड़ से बगथला रोड वाया मंडाखेड़ा, 80.40 लाख की लागत से बनने वाली मुंडाखेड़ा रोड़ से समसपुर, 20.79 लाख की लागत से आरओबी कुरुक्षेत्र, 186.46 लाख की लागत से बारना से रायसन वाया हथीरा तथा 310 लाख की लागत से खेड़ी मारकंड़ा से सिरसला कनीपला रोड़ का निर्माण कार्य शामिल है। इन सडक़ों का शुभारंभ जल्द किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से 10 करोड़ 12 लाख की लागत से हथीरा से पिंडारसी, उमरी रोड वाया अमीन, पलवल खेड़ी रामनगर व फतुहपुर सडक़, पुराना वाईपास, सलारपुर रोड़, अमीन से बीड़ अमीन तक सडक़ का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से 126.39 लाख की लागत से बारना से परचेज सेंटर बारना तक, 899.42 लाख रुपए की लागत भिवानी खेड़ा-लुखी-मलिकपुर रोड़, 36.63 लाख रुपए की लागत से सिरसला-कनीपला रोड़ से हरियापुर तक, 2672.17 लाख रुपए की लागत से ज्योतिसर से थर्ड गेट तक,100.45 लाख की लागत से अमीन रोड़ से खासपुर, 65.35 लाख की लागत से गांव सुदंरपुर से पलवल, 39.46 लाख की लागत से बस्ती बाजीगर नंदा जी संस्थान, 72.60 लाख की लागत से दलायपुर से कैंथला कलान तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इन सडक़ों की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से अमीन रोड़ से चंद्रभानपुरा स्कूल तक, कुरुक्षेत्र ढांड रोड़, पुराना मेला रोड़ से नरकातारी एसटीपी तक, सिरसला-कनीपला से रतनडेरा, थानेसर पिहोवा रोड़ से ज्योतिसर तक, जांबा से किरमच, भिवानी खेड़ा-लुखी रोड़ से डेरा कुंदनपुरा, पिहोवा रोड़ से रायगढ़, भिवानी खेड़ा लुखी रोड़ से धुम्मरखेड़ी, झांसा रोड़ से हंसाला, कमौदा से लोहार माजरा, झांसा रोड़ से शादीपुर, सिरसला कनीपला रोड़ से डेरा बाजीगर, धुम्मरखेड़ी से सिंघपुरा, डीसी निवास से ब्रह्सरोवर तक 15 सडक़ों का निर्माम करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है। इन सडक़ों पर करीब 13 करोड़ का बजट खर्च होगा। इसके अलावा झांसा रोड़ भद्रकाली मंदिर रोड़ तथा सैक्टर 30 से उमरी चौक जीटी रोड़ सडक़ निर्माण कार्य शुरु करने की तमाम औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी है। इन दोनों सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा।

एलएनजेपी अस्पताल के दूसरे फेस के भवन पर खर्च होगा 88 करोड़ का बजट
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से एलएनजेपी अस्पताल के दूसरे चरण में नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 88 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस अस्पताल के भवन का डिजाइन तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा किरमच रोड़ पर गुरु दक्ष प्रजापति चौक का निर्माण किया जाएगा।

ज्योति नगर में पिपली रोड पर बनेगा फुटओवर ब्रिज
विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से ज्योति नगर व मोहन नगर में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर आगामी कार्रवाई तेजी के साथ की जा रही है। इसके अलावा विभाग की तरफ से गांव सुनहरी खालसा में सब हेल्थ सेंटर का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *