हरियाणा उदय के तहत गांव में करें ग्राम सभाओं का आयोजन, राहगिरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवा करे शिरकत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश
कुरुक्षेत्र 6 जुलाई   उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा उदय के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों में  जनता की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित की  जा रही है, मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में जनता की समस्याओं का निपटारा भी किया जा रहा है।
उपायुक्त वीरवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा उदय के तहत जिले में हो रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय के तहत गांवों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर लोगों की नि:शुल्क जांच की जा रही है तथा हरियाणा उदय के तहत  कुरुक्षेत्र ग्रीन के सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है,  कुरुक्षेत्र में वन विभाग की  तरफ से लगभग 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया  गया है, इसके तहत पौधारोपण किया जा रहा है।
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र के गांव व शहरों में किया जा रहा है, इन कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली गई है, इस कार्यक्रम के तहत विभागीय आउटरीच कार्यक्रम, जन लोक शिकायतों की सुनवाई, आधार कार्ड, पीपीपी, आयुष्मान भारत कार्ड आदि सुधार, पशु और मानव स्वास्थ्य के लिए शिविर तथा शिक्षा एवं कैरियर दिशा निर्देश जैसे कार्यक्रम को समाज के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
वीसी में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि जिले में राहगिरी के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय निवासी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से साइकिल रैली, खेल प्रतियोगिता, नशा मुक्ति अभियान, पुलिस की पाठशाला आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिले में माह जून में 8 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है और इन कार्यक्रमों की आगामी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भर के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में सरोवर पूजन आयोजित किया जाए, इसके अलावा गांवों में युवा संसद तथा स्कूलों में बच्चों को निरोगी काया के बारे में बताया जाए तथा उनका नि:शुल्क चैकअप किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी बढ़ाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हरियाणा उदय के तहत होने वाले कार्यक्रमों की औपचारिकता पूरी ना की जाए बल्कि इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ आयोजित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बारिश का मौसम है, इसको देखते हुए जहां-जहां पर भी पानी निकासी की समस्या आ रही है, वहां पर पानी की निकासी की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए तथा जहां-जहां पानी निकासी की समस्या आती है उन स्थानों की सूची भी बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने प्रॉपर्टी आईडी के बारे में कहा कि जब तक हर नागरिक की प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित समस्या का समाधान ना हो तब तक हर सप्ताह शिविर आयोजित किए जाए। इन शिविरों में दस्तावेजों के आधार पर समस्या का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने फैमिली आईडी के बारे में अधिकारियों को कहा कि जिले में एडीसी इसके नोडल अधिकारी है, फैमिली आईडी से सम्बन्धित सभी समस्याओं का हल किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पोर्टल पर तुरंत अपलोड करे, इस विषय में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। इस अवसर पर नगराधीश हरप्रीत कौर, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीएसपी पवन शर्मा, सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार व रोशन लाल, एआईपीआरओ बलराम शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *