सभी वार्डों से पानी निकासी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने का प्लान तैयार, सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजे कि नगरपालिका
पिहोवा, 6 जुलाई

राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पानी निकासी एवं जलभराव की समस्या से कस्बे को निजात दिलाने के लिए नगर पालिका ने प्लान तैयार किया है। इस प्लान को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर पानी निकासी की समस्या से सभी वार्डों को निजात दिलाई जाएगी। राज्य मंत्री संदीप सिंह वार्ड नंबर 13 दीवान कॉलोनी में लगभग 85 लाख रुपए की लागत से डाले जाने वाले सीवरेज कार्य की शुरुआत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दीवान कॉलोनी में पूरी एक साइड की सीवरेज डाली जाएगी। वार्ड पार्षद महंत दीपक प्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों पानी निकासी की समस्या को राज्य मंत्री संदीप सिंह के समक्ष रखा गया था। जिस पर उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए लगभग 85 लाख रुपए का बजट इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूर करवाया है।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने बताया कि नगरपालिका ने सभी वार्डों का सर्वे करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाई है। जिसमें स्पष्ट दर्शाया गया है कि किस वार्ड में कितने फिट पानी खड़ा होता है और कितनी देर तक उसकी निकासी होती है। इसके अलावा इस पानी को रिचार्ज बोरवेल या सीवरेज के जरिए यहां से कैसे  ड्रेनेज किया जा सकता है। इसकी पूरी रिपोर्ट का जिक्र इसमें किया गया है। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अनअप्रूव्ड कालोनियों को नियमित करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगरपालिका की ओर से अनअप्रूवड कॉलोनियों की सूची तैयार करके सरकार के समक्ष भेजी गई है। जिसके बाद इन कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। कॉलोनियों के नियमित होने से इनमें विकास कार्यों को गति मिल सकेगी और अप्रूवल इत्यादि में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही इन कालोनियों में एनडीसी व रजिस्ट्री प्रक्रिया भी सरल होगी। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मॉडल टाउन पार्क का दौरा करते हुए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने वानर सेवा दल के सदस्यों को सामाजिक कार्यों के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इसके बाद राज्य मंत्री संदीप सिंह ने श्री दक्षिणा काली पीठ मंदिर पहुंचकर महंत बंसी पुरी से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *