कुरुक्षेत्र 5 जुलाई हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि कुरुक्षेत्र के साथ-साथ हरियाणा के लोगों के लिए गौरव का विषय है कि देश के 30 प्रतिष्ठित स्वच्छ आइकॉनिक स्थलों की सूची में ब्रह्मसरोवर को शामिल किया गया है। इस आईकॉनिक साइट पर सीएसआर योजना के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से 2 करोड़ 52 लाख का बजट खर्च किया जाएगा। इस ब्रह्मसरोवर पर विकास कार्य करने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच में एमओयू साइन हुआ है।
कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता बुधवार को देर सायं न्यू लघु सचिवालय के सभागार में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, विधायक सुभाष सुधा, विधायक रामकरण काला, उपायुक्त शांतनु शर्मा की उपस्थिति में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से महाप्रबंधक ईएमएस विवेक नारायण, सहायक मैनेजर सीसी त्रिदिशा और केडीबी की तरफ से सीईओ केडीबी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल के बीच एमओयू हुआ। इस दौरान केडीबी के पूर्व मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा भी उपस्थित थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर को भारत के 30 प्रतिष्ठित स्वच्छ आइकॉनिक स्थलों में शामिल ब्रह्मसरोवर की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड एवं सीएसआर पार्टनर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मध्य एमओयू हुआ है।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ब्रह्मसरोवर को 30 प्रतिष्ठित स्वच्छ आइकॉनिक स्थलों की सूची में शामिल किया गया है जोकि हरियाणा सरकार एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के लिए गौरव का विषय है। केडीबी के सीईओ एवं एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि 10 जनवरी 2019 को मंत्रालय द्वारा इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन को फंडिंग हेतु सीएसआर पार्टनर नियुक्त किया गया। परन्तु कोविड-19 की वजह से इस योजना में 2 वर्ष का विलंब हुआ। इसके उपरांत कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा सीएसआर पार्टनर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पानीपत से समय-2 पर हुए विचार-विमर्श अनुसार 17 मई 2022 को 2.52 करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव तैयार करके धनराशि उपलब्ध करवाने हेतु भेजा गया था जो कि स्वीकृत हो चुका है।
केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्रियान्वित करवाए जाने वाले कार्यो में ब्रह्मसरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए पानी की ताजगी, ऑक्सीजन से भरपूर करने के लिए हाई बीम लाइटिंग और ऑपरेशन सिस्टम के साथ जेट फाउंटेशन सिस्टम राशि 1 करोड 60 लाख रुपए, 55 केवी का सोलर पावर सिस्टम 24 लाख 71 हजार रुपए, लॉन की घास काटने वाली 2 मशीन लागत 1 लाख 79 हजार 200 रुपए, चेन ऑरी लागत 56 हजार 640 रुपए, टै्रक्टर ट्रॉली लागत 10 लाख 1 हजार 600 रुपए, 5 आचमन क्षेत्र के में 25 लाख रुपए, साइन बोर्ड के लिए 20 लाख रुपए, 2 सुरक्षा जल नाव लागत 10 लाख रुपए के कार्य करवाएं जाएंगे।