कुरुक्षेत्र 3 जुलाई उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि लघु सचिवालय के परिसर तथा विभिन्न कार्यालयों में लगभग 27 कंडम गाडिय़ां और कार्यालयों का अन्य कंडम सामान पड़ा हुआ है। इन गाडिय़ों तथा कंडम सामान की नीलामी 7 जुलाई 2023 को होगी। इस नीलामी के लिए ऑनलाईन प्रणाली से फर्मों को 28 जून से आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे और 5 जुलाई को सुबह 11 बजे तक आवेदन जमा करवा जा सकते है।
उपायुक्त ने जारी आदेशों में कहा है कि कुछ समय पहले सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों को स्वच्छ बनाने के उदेश्य से कंडम सामान की नियमानुसार नीलामी करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे और सभी विभागों से बकायदा कंडम सामान की सूची भी जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे। इस सूची के बाद परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक को कंडम सामान की नीलामी प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इस विभाग के माध्यम से सभी विभागों के कंडम सामान की गठित कमेटी द्वारा कीमत भी तय कर दी गई थी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की 27 कंडम गाडिय़ों की न्यूनतम दर कमेटी के माध्यम से निर्धारित करवा ली गई थी। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद अब 7 जुलाई 2023 को सायं 3 बजे 27 कंडम गाडिय़ों और कंंडम सामान की नीलामी की जाएगी।