योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को मुख्य यजमान बनाने का लिया निर्णय
अम्बाला 3 जुलाई: भगवान श्री परशुराम गौशाला अम्बाला में विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गौशाला के प्रधान देवी लाल ने की तथा मीटिंग का संचालन राजेन्द्र कौशिक मुख्य सलाहकार द्वारा किया गया । मीटिंग को सम्बोधित करते हुए देवी लाल ने कहा कि गौमाता को राष्ट्रीय माता घोषित करवाने के लिए मास नवम्बर 2023 में प्रस्तावित  1008 कुण्डीय गऊमाता महायज्ञ का आयोजन भगवान परशुराम गौशाला में किया जाएगा। जिसके लिए गौशाला में 70 हजार ईंटों से 1008 हवन कुंड बनाए जाएंगे। मीटिंग में अरूण कुमार राणा चेयरमैन को कार्यक्रम संयोजक तथा राजेन्द्र कौशिक मुख्य सलाहकार को मुख्य मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। मीटिंग में 1008 कुंडीय गऊमाता महायज्ञ का मुख्य यजमान बनाने बारे भी कई नामों पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य यजमान बनाने पर सहमति बनी तथा अरूण  राणा संयोजक को एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करके उचित सूत्रों के माध्यम से  सम्पर्क करके उन्हें इस बारे में उचित कार्यवाही करने की जिम्मेवारी सौंपी गई। मीटिंग में 1008 हवन कुंड बनाने व अन्य प्रबन्ध करने पर होने वाले खर्च का प्रबन्ध करने, प्रबन्धक कमेटी के गठन, हवन-यज्ञ एवं अनुष्ठान में विद्धान पंडितों एवं ब्रह्मचारियों को बुलाने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर अरुण राणा चेयरमैन, देवी राम शर्मा प्रधान, राजेंद्र कौशिक (राष्ट्रपति आवार्डी) मुख्य सलाहकार, वेद प्रकाश कौशिक, यीशु शर्मा, सुरेंद्र कालरा, पं दिनेश शास्त्री, प्रेमचंद अग्रवाल, संत शरण वर्मा, शशि कुमार, यु.डी शर्मा, डा. परमजीत शर्मा, धर्मपाल सोंडा, संजीव कुमार, मिंटु कुमार, नरेन्द्र कुमार, जयदीप, मुकेश कुमार तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *