लाडवा 3 जुलाई (विजय कौशिक) दून पब्लिक स्कूल में सोमवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रांगण में गुरू पूर्णिमा पर्व पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि गुरु अपने शिष्यों का परम हितेषी होता है।यदि वह किसी शिष्य को डांटता या फटकारता है, तो शिष्य के दोषों को दूर करने के लिए करता है ।जिस प्रकार एक कुम्हार अंदर हाथ का सहारा देकर अपने बर्तन को बनाता है। उसे आकार प्रदान करता है। उसी प्रकार से गुरु व शिष्य के सामाजिक हित में किए गए सुंदर मनोरथ को साकार करने में सहायता करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज ही के दिन गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था तथा महर्षि वेदव्यास का जन्म भी इसी दिन हुआ। डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक शर्मा ने बताया कि गुरू अज्ञान को दूर करके ज्ञान को प्रकाशित और प्रसारित कर विद्यार्थियों को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हैं। हमें विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक ज्ञान प्रदान करने की आवश्यकता है। स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुजनों को सम्मान स्वरूप पुष्प भेंट किए और सभी गुरुजन को भाव विभोर कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा कविता पाठ तथा लघु भाषण से अपने भाव व्यक्त किए तो किसी ने गुरु की महिमा का बखान करते हुए दोहो का गायन भी किया।मैनेजर ईशान सिंगला द्वारा विद्यार्थियों को गुरू तथा गुरु पूर्णिमा महत्व के बारे में बताया गया। पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा, डायरेक्टर प्रोफेसर विवेक शर्मा, मैनेजर ईशान सिंगला तथा पूरे स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।