लाडवा, 03 जुलाई। (विजय कौशिक): शिवाला राम कुंडी लाडवा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु रविदास जी के सत्संग व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गुरु रविदास की आरती से किया गया। सेवक धर्मदास ने बताया कि यह आयोजन 1984 से गुरु पूर्णिमा के दिन सतगुरु साधु राम महाराज की याद में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन साल में दो बार पहला सत्संग रामनवमी व दूसरा गुरु पूर्णिमा पर किया जाता है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज  एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सेवक धर्मदास ने कहा कि हमें गुरु चरणों में शीश झुका कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें किसी को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सत्संग से आपसी भाईचारे की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर सेवक धर्मदास ने सभी संतों का मान सम्मान भी किया। सत्संग की समाप्ति पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सेवक धर्मदास, संत श्यामलाल कालपी, संत सतपाल दास, संत सोमदास बंद वाली, संत सेवा दास नारायणगढ, मैनेजर रणजीत सिंह, विक्रांत, लवली, गुरनाम सिंह, उषा रानी, महेंद्र पाल मैयर व इमना कुमार कटारिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *