पिहोवा 3 जुलाई उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में आमजन की सहूलियत के लिए विभिन्न विभागों द्वारा खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। उपमंडल पिहोवा में शिविर आयोजित करने का उद्देश्य आमजन को एक ही जगह पर कई दस्तावेज बनाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। सोमवार को गांव जुरासी कलां के ग्राम सचिवालय में आयोजित शिविर में कई लोगों ने अपने दस्तावेज बनवाए तथा शिविर का लाभ उठाया।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि सोमवार को गांव जुरासी कलां में आमजन की अलग-अलग समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आमजन के लिए चिरायु कार्ड, राशन कार्ड, निरोगी योजना, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा अन्य वेलफेयर स्कीम का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति शिविर में पहुंचकर अपने कार्ड में हुई त्रुटि को ठीक करवाने के साथ-साथ नया आवेदन भी कर सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि उक्त शिविर में गांव बोधनी, टिकरी, भट माजरा, जुरासी खुर्द, सियाणा सैदां व अन्य आस-पास के गांव के लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। गांव जुरासी कला के सरपंच जरनैल सिंह ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से आए स्वास्थ्य कर्मियों ने आए हुए सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्रीड डिपार्टमेंट द्वारा परिवार पहचान पत्र की समस्याओं का निवारण किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की समस्याओं का निवारण किया। चिरायु कार्ड, वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन जैसी सभी समस्याओं का समाधान मौके पर एक ही छत के नीचे किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य मंत्री संदीप सिंह ने विभिन्न स्थानों पर ऐसे शिविर लगाने की घोषणा की है ताकि लोगों को अपने दस्तावेजों के लिए जगह-जगह न घूमना पड़े। उनकी समस्याओं का निवारण एक ही छत के नीचे हो सके। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *