डॉक्टर हमेशा मरीज के हित में करता है कार्य : डॉक्टर अंजली वैद।
लाडवा 1 जुलाई (विजय कौशिक): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लाडवा की एसएमओ डॉक्टर अंजली वैद ने बताया कि आज शनिवार को अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
डॉक्टर अंजलि वैद्य ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को एक विशेष रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने जिन जिन डॉक्टरों ने कोविड-19 के दौरान अपनी किसी भी बात की परवाह किए बिना कोविड के मरीजों की दिन-रात सेवा की थी। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें एक भगवान का दर्जा देते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ भी उनके पास किसी भी मरीज के आने को पूरी तरह से देखते हैं और जहां तक संभव होता है मरीज की जान बचाने व उन्हें पूरी तरह से ठीक करने की भावना से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मरीज व उनके परिजन डॉक्टरों पर भरोसा करते हैं तो डॉक्टर भी उस भरोसे को कायम करने का पूरा प्रयास करते हैं। इस मौके पर डॉक्टरों ने भी एक दूसरे डॉक्टर को सम्मानित किया और जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर एसएमओ डॉक्टर अंजली वैद्य , डॉक्टर पूजा दत्ता, डाक्टर जसविंदर कौर, डॉ नवनीत, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर श्यामलाल, डॉक्टर विनीत आदि उपस्थित रहे।