स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना रोटरी का लक्ष्य – अंकुर गुप्ता।
लाडवा, 1 जुलाई (विजय कौशिक) शहर की अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब ने रोटरी अन्नपूर्णा दिवस मनाया। प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील में अंतरराष्ट्रीय प्रधान से लेकर क्लब प्रधान तक किसी भी प्रधान का सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक एक साल के लिए होता है जिसके तहत नया रोटरी सत्र, रोटरी अन्नपूर्णा दिवस के रूप में मनाया जाता है। रोटरी, रोट्रैक्ट व इनरव्हील क्लब लाडवा की तरफ से भी इसके अंतर्गत बाबा बंसी वाला वृद्धाश्रम व शिवाला रामकुण्डी में रोटरी अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया। जिसमें उनके द्वारा वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को भोजन कराया गया और शिवाला रामकुण्डी पर भंडारा लगाया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा भोजन करने के साथ साथ बुजुर्गों से उनकी जरूरतें पूछ कर उन्हें पूरी करने का आश्वासन दिया गया और साथ ही उनसे काफी तरह के विचार साँझा किये। रोटरी के नवनियुक्त प्रधान अंकुर गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी का लक्ष्य केवल जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना नहीं वरन उन्हें स्वाभिमान के साथ जीना सिखाना भी है क्योंकि अगर इंसान का स्वाभिमान जिन्दा रहेगा तो ही कोई भी व्यक्ति इस समाज में जी सकता है और तरक्की कर सकता है। उन्होंने रोटरी द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया व हर संभव सहयोग के लिए विश्वास दिलाया। इनरव्हील प्रधान अंजलि गोयल ने कहा कि सभी को बड़ों का आदर करना चाहिए ताकि उन्हें उनका आशीर्वाद मिल सके क्योंकि बड़ों के आशीर्वाद से बड़े से बड़े काम चुटकियों में हो जाते हैं। रोट्रैक्ट प्रधान गौरव गंभीर ने बुजुर्गों से उनके परिवार को लेकर विचार सांझे किये। इस अवसर पर रोटरी प्रधान अंकुर गुप्ता , रोट्रैक्ट प्रधान गौरव गंभीर, इनरव्हील प्रधान अंजलि गोयल, असिस्टेंट प्रशिक्षक विकास सिंहल, निर्मल खुराना, दुर्गेश गोयल, ईशांत गोयल, संजीव जिंदल, दीपक बंसल, अमित कंसल, राजेश वर्मा, भूपिन्दर सिंह, रविकान्त गिरधर, सुनील गर्ग, डिम्पल गुंबर, अरुण करूड़वाल,, रोमी गर्ग, गौरव गंभीर, चिराग़, राहुल धीमान, देवांकुर, शुभम धीमान, प्रोमिला कवात्रा, गुरप्रीत कौर, सिम्मी गिरधर, मीनू गुप्ता, सीमा गुम्बर, संगीता गर्ग सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।