गौशाला बाजार में लगाया गया प्रॉपर्टी आईडी में समस्याओं के समाधान का शिविर
कुरुक्षेत्र 1 जुलाई थानेसर नगर परिषद की ओर से शनिवार को गौशाला बाजार में सनातन धर्म गौशाला में प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां ठीक करने संबंधी कैंप लगाया गया। कैंप में 157 प्रॉपर्टी मालिकों ने आवेदन लगाए। शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए नप की ओर से कई कर्मचारियों को तैनात किया गया, ताकि मौके पर ही उनका समाधान हो सके। वहीं थानेसर नगर परिषद के असिस्टेंट सुभाष ने मौके पर ही कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया।
थानेसर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल ने कहा कि शहर के लोगों की प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। विधायक सुभाष सुधा और जिला नगर आयुक्त अश्विनी मलिक के आदेशानुसार कैंप लगाए गए और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक की प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित त्रुटियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वार्ड 31 में कैंप लगाया गया, जिसमें बड़ी तादाद में प्रॉपर्टी मालिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति स्वयं भी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटि को ठीक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें शहरी निकाय विभाग के पोर्टल पर सिटीजन अकाउंट बनाना होगा, प्रॉपर्टी आईडी में गलती ठीक करवाने के लिए संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे, उसके बाद उसे शिकायत नंबर मिलेगा तथा जिसका समाधान 2 दिन के अंदर-अंदर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो जुलाई 2023 को सैन धर्मशाला सलारपुर रोड पर सुबह आठ बजे से प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक करने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक, अभिषेक, मुकेश व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।