लाडवा, 01 जुलाई (विजय कौशिक): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। जिससे विश्व में भारत का गौरव बढा और लोग भारतीय सनातन संस्कृति और योग आयुर्वेद का भी अनुकरण कर रहे हैं। 170 से अधिक देशों में योग साधना की जा रही है और अनेक देशों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का लाभ उठाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में भारतीय संस्कृति को अपनाकर ही लोग स्वस्थ हुए हैं। वे शहर में मिशन 2024 महाजनसंपर्क अभियान के अन्तर्गत सेवा, सुशासन और कल्याण के 9 साल को लेकर रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से सामाजिक, आर्थिक उत्थान हुआ और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने परिवार पहचान पत्र से 500 से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। जिससे सुशासन और विकास की राह प्रशस्त हुई। पूरे विश्व इस बात को मानने लगा है कि भारत ही एक ऐसा देश है जहां से संकट के समय में सहायता मिलती है और पीएम मोदी पूरी दुनिया की बिना किसी स्वार्थ के सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों के हित में बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जिससे सरकार की नीतियों व कल्याणकारी योजनाओं का समाज का हर वर्ग पर खुशहाल हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने केंद्र सरकार की नीतियों के अलावा निजी तौर पर जन कल्याण की योजनाएं शुरू की ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद व गरीबों को लाभ दिया जा सके। आयुष्मान भारत योजना, चिरायु योजना, दयालु योजना के साथ-साथ किसानों सम्मान निधि योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, मनरेगा का लाभ आमजन को मिल रहा है। इस अवसर पर पार्थ शर्मा, संजीव शर्मा, गौतम दत्त, सुभाष चन्द्र व सुरेश सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *