अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा गांव गोबिंदगढ़ जगविंद्र सिंह नंबरदार के निवास पर पहुंचे और उसकी माता प्रीत कौर के निधन पर शोक जताया। इस अवसर पर परिवार को सांत्वना देते हुए विनोद शर्मा ने कहा कि परिवार में माता की कमी को पूरा नही किया जा सकता, लेकिन होनी बलवान है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिवंगत प्रीत कौर को अपने चरणों में स्थान दें। इस अवसर पर मदनमोहन घेल, सुखदेव गोबिंदगढ़, पंचराम नबंरदार, अवतार सिंह चौड़मस्तपुर, ईश्वर चंद, सुखचैन सिंह सुखी, राकेश शर्मा, रविंद्र सौंडा, सुधीर गोल्डी मौजूद रहे।