अम्बाला, 01 जुलाई:-
अम्बाला शहर के स्थानीय विधायक असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने एनडीसी विषय को लेकर आज लगे विशेष कैंपों का अवलोकन किया। इस मौके पर उनके साथ पार्षद भी मौजूद रहे। पार्षदों ने एनडीसी को लेकर आज और कल जो यह विशेष शिविर लगेंगे उसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व विधायक का धन्यवाद किया।
श्री रितेश गोयल ने बताया कि एनडीसी को लेकर विधायक असीम गोयल ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने का काम किया है। पिछले दिनों वरिष्ठ नागरिकों ने एनडीसी के तहत जो समस्या आ रही है उस बारे विधायक ने उनसे मिलकर चर्चा भी की थी। इसके साथ-साथ विधायक ने इस विषय को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भी अवगत करवाते हुए आग्रह किया था कि लोगों को आ रही समस्या का समाधान किया जाए। एनडीसी को लेकर ऑनलाईन भी मुख्यमंत्री हरियाणा ने सभी विधायकों से बातचीत करके जानकारी हासिल की थी। इसी के तहत आज पूरे हरियाणा में नगर निगम द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि एनडीसी को लेकर जो भी लोगों की समस्याएं हैं उनको प्रार्थना पत्र के माध्यम से लिया जा सके और उनका समाधान करवाया जा सके।
श्री रितेश गोयल ने यह भी बताया कि आज नगर निगम में वार्डों के तहत दो शिविरों का, जग्गी कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में तथा सैक्टर – 9 स्थित सामुदायिक भवन में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है और इन शिविरों में पार्षदों ने भी आगे आकर लोगों की जो समस्याएं आ रही हैं उसके तहत सम्बन्धित के प्रार्थना पत्र भी जमा करवाए हैं। उन्होने यह भी कहा कि जो भी इस विषय को लेकर त्रुटि संबधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका नगर निगम द्वारा कैंपों में भी समाधान करने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार तक अधिकतर शिकायतों को समाधान भी किया जायेगा।
उन्होने यह भी कहा कि एनडीसी के साथ-साथ अनअप्रूवड कालोनी, ओल्ड लिमिट के साथ-साथ अन्य ऐसे मामले भी हैं जिनका समाधान इन कैंपों में नहीं हो सकता। इसको लेकर विधायक असीम गोयल मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर इन विषयों बारे अवगत करवाएंगे ताकि इन विषयों के तहत जो भी समस्याएं आ रही हैं उनका निदान हो सके और शहरवासियों को इसका लाभ मिल सके। विशेष शिविरों का अवलोकन करते हुए श्री रितेश गोयल ने शिविर में पहुंचे लोगों से भी बातचीत की और उनकी एनडीसी को लेकर जो समस्याएं थी उनको जाना। उन्होने विशेष शिविर में डयूटी पर तैनात निगम कर्मियों को भी कहा कि एनडीसी के तहत लोगों की जो समस्याएं प्राप्त हो रही है उनका बेहतर समन्वय के साथ निपटान करें ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इस मौके पर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा, पार्षद हितेष जैन, पार्षद अर्चना छिब्बर, पार्षद मोनिका मल, मनीष आनंद मन्नी, संदीप सचदेवा, रूबी सौदा, सुरेश सहोता, यतिन बंसल, शोभा पूनिया, सुरेन्द्र ढींगरा, अमन सूद के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *