ताऊ देवी लाल पार्क में रोजाना सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू करते है तालियां, सालों से रोजाना सैर करने के बाद बजाते है तालियां, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पौधरोपण अभियान पर भी रखा जाएगा पूरा फोकस
कुरुक्षेत्र 27 जून 10 लोग और 10 मिनट की तालियां ताऊ देवी लाल पार्क में सालों से एक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इन तालियों की आवाज ताऊ देवी लाल पार्क में रोजाना सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू होती है और लगभग 6 बजकर 15 मिनट पर हंसी-ठहाकों के साथ तालियों की प्रक्रिया संपन्न होती है। अहम पहलू यह है कि पिछले कई सालों से अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त अधिकारियों का यह ग्रुप देवी लाल पार्क में एकत्रित होकर सैर करता है और तालियों के दौरान अपने मन की बात को भी साझा करता है।
ताऊ देवी लाल पार्क में वैसे तो दर्जनों लोग सुबह के समय सैर करने के लिए पहुंचते है। लेकिन इन सेवानिवृत अधिकारियों का ग्रुप अपने आप में एक अलग पहचान बनाए हुए है। इस ग्रुप में गवर्नर हाउस से लेकर सेना से सेवानिवृत अधिकारी शामिल है। इस ग्रुप के सदस्यों में एमएल शर्मा, डा. डीपी बत्रा, श्याम सुंदर शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, बिशनदास तनेजा, एसएस रोहिल्ला, भारद्वाज, जीएस उप्पल, गुरविंद्र सिंह, यशबीर सिंह, नरेश सैनी, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह शामिल है, रोजाना सुबह 5 बजे के आसपास देवी लाल पार्क में पहुंचते है और फिर शुरु होती है, इन सेवानिवृत अधिकारियों की नियमित व्यायाम करने की दिनचर्या। सबसे पहले इस ग्रुप के लोग पूरे पार्क के दो या तीन चक्कर लगाते है जो लगभग 3 से 4 किलोमीटर की सैर बनती है। इनमें से शिक्षा विभाग से सेवानिवृत शिक्षक बिशनदास तनेजा 1 घंटा सैर करते है। सभी की सैर पूरी होने के बाद यह सेवानिवृत अधिकारी एक निर्धारित स्थल पर एकत्रित होते है और फिर योगा व्यायाम करने के उपरांत 6 बजकर 5 मिनट पर तालियां शुरु करते है और लगभग 6 बजकर 15 मिनट तक हंसी-ठहाकों के साथ पार्क में सुबह के सेशन का समापन होता है। हालांकि इनमें से अधिकतर अधिकारी सायं के समय भी सैर करने के लिए पहुंचते है।
एमएल शर्मा डा. डीपी बत्रा का कहना है कि सालों से देवी लाल पार्क में सैर करने के लिए पहुंच रहे है और सभी इक्टठे होकर सैर करते है और अपनी रोजमर्रा की बातों और अनुभवों को साझा करते है। इस सैर से ज्यादा जब दोस्त आपस में खुलकर मन की बात को साझा करते है और दु:ख -सुख की भी बात करते है तो इस प्रक्रिया से मानसिक रुप से फ्रैश नजर आते है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि सभी को नियमित रुप से सैर करनी चाहिए, सैर के साथ-साथ योगासन और फिर तालियां जरुर बनानी चाहिए। इन तालियों के बजाने से ऐसा माना जाता है कि 117 तरह की बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जीएस उप्पल व गुरविंद्र सिंह का कहना है कि आज के आधुनिक दौर में प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रुप से सैर करनी चाहिए। इस सैर का पूरा आनंद लेने के लिए अपने दोस्तों को साथ रखना चाहिए। इतना ही नहीं अपने खानपान पर भी पूरा नियंत्रण रखना चाहिए। इन तमाम पहलुओं पर गौर करने के उपरांत व्यक्ति कई तरह की बीमारियों से बच सकता है। उन्होंने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस को भी परंपरा अनुसार मनाया गय और आने वाले मानसून के सीजन में पौधारोपण अभियान पर भी फोकस रखा जाएगा ताकि इस पार्क को ओर हरा-भरा बनाया जा सके।