केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर निजी पैलेस में भाजपा ने आयोजित किया लाभार्थी सम्मेलन, कार्यक्रम में पहुंचे पात्रों को दिए आर्थिक सहायता राशि के चेक
पिहोवा 26 जून भाजपा की केंद्र सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर पार्टी की ओर से एक निजी पैलेस में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें राज्य मंत्री संदीप सिंह सहित जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 9 साल में मोदी सरकार के नेतृत्व में देश ने तरक्की के नए आयाम स्थापित किए हैं। पूरी दुनिया के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन में पलकें बिछाए तैयार रहते हैं। जिसका साक्षात प्रमाण हाल के अमेरिका में हुए सम्मेलन में दिख चुका है। प्रधानमंत्री की वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धियां देश को आर्थिक सामाजिक एवं व्यापारिक तौर पर मजबूती प्रदान करेंगी। केंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए प्रदेश सरकार भी पीछे नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार खिलाडिय़ों को ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर छह करोड़ राशि देने की शुरुआत की है। इसके अलावा शहीदों एवं सैनिकों के सम्मान में भी उनके परिवार को 50 लाख की राशि प्रदेश सरकार की ओर से देने का प्रावधान तय किया गया है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि सरकार के सहयोग से 2019 से अब तक पिहोवा क्षेत्र में 256 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। अगले महीने बाईपास के नजदीक लगभग 30 करोड़ की लागत से बनने वाले नए स्टेडियम का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह स्टेडियम अंबाला व कैथल जिला को भी कवर करेगा। इसमें आधुनिक हॉल, ट्रैक व अलग-अलग गेम्स के लिए सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके अलावा भेरियां में 14.50 करोड़ रुपए की लागत से भी इंडोर हॉल तैयार किया जा रहा है। राज्य मंत्री ने बताया कि तीन साल में ?28 करोड़ की सडक़ें क्षेत्र में बनकर तैयार हुई और अब 15 करोड़ रुपए से 24 सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है। जबकि 25 करोड़ रुपए की पीडब्ल्यूडी विभाग की सडक़ें इससे अलग हैं। कुल 40 करोड़ रुपए की राशि सडक़ों पर ही खर्च की जाएगी। इसके अलावा  सरकार ने झांसा में 1988 में स्थापित किए गए सिंचाई के प्रोजेक्ट का नवीनीकरण करते हुए इसके क्षमता को बढ़ाया है। इससे आसपास के 14 गांवों की हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होगी। साथ ही क्षेत्र में नए 1413 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने की घोषणा भी सरकार ने की है। जिसकी प्रक्रिया जारी है।
लाभार्थी सम्मेलन में पहुंचे लोगों को आर्थिक सहायता राशि के चेक दिए गए। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ. पवन सैनी, जिला अध्यक्ष रवि बतान, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, बाखली मंडल के अध्यक्ष साधु सिंह, जिला महामंत्री जसविंदर सैनी, उपाध्यक्ष महेश पारचा, राजेंद्र बाखली, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनदीप विर्क, महामंत्री जगपाल सिंह, रामकिशन दुआ, मंडल उपाध्यक्ष सुखदेव कमोदा, रामकिशन दुआ सतपाल मास्टर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *