-एक ही नक्शे पर सम्बधिंत विभागों की ड्रेने, नदियां, नाले व डिस्पोजल केन्द्र की सम्पूर्ण जानकारी हो उपलब्ध–डीपीआर तैयार होते ही इस दिशा में आगे होगें कार्य:-विधायक असीम गोयल
अम्बाला, 26 जून:-
अम्बाला शहर में बरसाती पानी की निकासी के चलते शहर व अन्य स्थानों पर जल भराव की स्थिति से लोगों को राहत मिल सकें, इसके दृष्टिगत स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने सम्बधिंत अधिकारियों के साथ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में पैक निदेशक बलदेव सेतिया के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए इस दिशा में जो कार्य किए जा सकते है, उसके बारे जाना हैं।
स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि पैक निदेशक से चर्चा के बाद तथा उपायुक्त से बातचीत कर एसडीएम व डीएमसी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की जाएगी। इस टीम में नगर निगम, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा और पूरे शहर से सम्बधिंत एक ही नक्शा तैयार किया जाएगा, जिसमें सम्बधिंत विभागों की जो भी ड्रेन, नाले, नदियां या जनस्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल सैन्टर है, वे सभी इस नक्शे पर अंकित हो। अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए बेहतर नक्शा तैयार करके पैक निदेशक को भेजा जाएगा, ताकि मानसून सत्र में जल भराव की जो स्थिति उत्पन्न उस पर निजात पाई जा सकें। आमजन को भी इस समस्या से राहत मिल सकें।
स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि पिछले दिनों सैक्टर-9 के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के लोग आमतौर पर बरसाती सीजन में पानी निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए उनसे मिले थे। अम्बाला शहर की बरसाती पानी की निकासी की पुरानी समस्या व लोगों की इस समस्या का स्थाई समाधान हो इसके लिए उन्होंने एनआईटी के निदेशक सुरजीत आंगरा से बातचीत की। सुरजीत आंगरा से विस्तार पूर्वक चर्चा करने उपरान्त विधायक असीम गोयल, एनआईटी के निदेशक सुरजीत आंगरा व सम्बध्ंिात अधिकारी पैक निदेशक बलदेव सेतिया से मिले और उनसे आग्रह किया है कि वे इस दिशा में उनका सहयोग करें, ताकि शहरवासियों को इस समस्या से निजात दिलवाई जा सकें।
विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला शहर में बरसाती पानी की समस्या से निजात दिलवाने के दृष्टिगत वर्ष 2014 से वे लगातार कार्य कर रहें है, चाहे बनूड़ी नाका, नसीरपुर, गणेश विहार व साउदर पर डिस्पोजल पम्पों को लगवाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को करवाना हैं। उन्होनें यह भी कहा कि शहर में कई जगहों पर जहां घंटो-घंटो पानी खड़ा रहता था और लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब जनस्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जो कार्य किए गए हैं उससे यह पानी 3-4 घंटे में ही उतारने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बधिंत अधिकारियों को जो नक्शा एवं डीपीआर तैयार करने बारे कहा गया है, उसमें अम्बाला शहर के अन्तर्गत आने वाले वह स्थान जिनमें नदी मोहल्ला, सैक्टर-9, जण्डली के नजदीक तथा अम्बा मार्किट अम्बाला शहर को कवर करते हुए प्रोपोजल बनाई जाएगी, ताकि इन क्षेत्रों में भी पानी निकासी की बेहतर सुविधा हो सकें और लोगों को राहत दिलवाई जा सकें।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि पैक के निदेशक ने उन्हे आश्वस्त किया है कि जन हित से जुड़ी इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकें, इसके लिए सभी के बेेहतर सहयोग से इस पर कार्य किया जाएगा। उन्होनें विधायक असीम गोयल की भी इस कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता हित से जुड़े इस समस्या के निदान के लिए वे उनसे मिलें हैं और वे काफी खुश हुए है कि जनप्रतिनिधि अम्बाला की जो पुरानी समस्या है और उसके स्थाई समाधान के लिए सजग हैं।
इस मौके पर रितेश गोयल, डीएमसी दीपक सूरा, कार्यकारी अभियन्ता कर्णवीर, कार्यकारी अभियन्ता रणबीर त्यागी, कार्यकारी अभियन्ता हरीश के साथ-साथ अन्य सम्बधिंत मौजूद रहें।