पिहोवा 22 जून राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान पिहोवा के प्रधानाचार्य मोहन लाल शर्मा ने बताया कि सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने की प्रक्रिया को विभाग द्वारा तिथि बढाकर 25 जून कर दी गई है। राजकीय आईटीआई पिहोवा में इस सत्र 2023-24 के लिए 16 व्यवसायों के लिए 388 सीटों पर दाखिला पूरा किया जाएगा। सत्र 2023-24 में आई.टी.आई. पिहोवा मे इलैक्ट्रीशियन, टर्नर, वायरमैन, पॉवर इलैक्ट्रोनिकस, सीविंग टैक्नोलोजी, ड्राफटमैन सिविल, कोपा, रेफिरेशन एंड एअर कंडिशनींग, फायर टैक्नोलोजी एंड इन्डसट्रियल सेफटी मैनेजमेंट, मकैनिक मोटर व्हीकल कारपेंटर, पलम्बर, कॅास्मैटोलोजी व स्टैनो इंग्लिश व्यवसाय में होंगे।
उन्होंने कहा कि सभी प्रार्थी दाखिला फार्म भरने के लिए अपने साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, बैंक अकांउट डिटेल व एक पासपोर्ट फोटो लेकर आएं। संस्थान मे सभी छात्र/छात्राओं के फार्म निशुल्क भरे जाएंगे केवल जनरल व बीसी छात्रों से 100 रूपए व अनुसूचित जाति से 50 रूपए दाखिला पंजीकरण फीस ली जाएगी। प्रधानाचार्य मोहन लाल शर्मा ने बताया कि राजकीय आईटीआई पिहोवा में इस सत्र में दाखिला लेने वाले सभी महिला छात्राओं को महिला दिवस पर 2500 रुपए की राशि दी जाएगी व मापदंड पूरा करने वाले एससी, बीसी व सामान्य छात्रों को स्टायफंड भी दिया जाएगा तथा भविष्य में आईटीआई पास आउट छात्र दसवीं व बारहवीं समकक्षता का सर्टिफिकेट एक हिन्दी या अंग्रेजी का पेपर देकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त कर सकते है। प्रार्थी ज्यादा जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस पर संस्थान में आ सकते है या हेल्पलाइन नंबर 01741-222355 व 9467040273 पर कॉल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *