कुरुक्षेत्र, 22 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया 1 जून से जारी है जिसमें आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई है तथा 1 जुलाई से एंट्रेंस टेस्ट शुरू होंगे। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि के शिक्षण विभागों/संस्थानों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विभिन्न विभागों के यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है। लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षण विभागों के एमए, एमकॉम, बी लिब, एम लिब, एमएचएम एंड सीटी, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए एसएफएस, बीएड स्पेशल वीआई, एमएड स्पेशल वीआई, एमपीएड, बीपीएड, एमएफए, एलएलबी प्रोफेशनल तीन वर्षीय, एलएलएम, एम फामेर्सी, एमसीए आदि पीजी प्रोग्राम्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की प्रथम सूची 21 जुलाई 2023 को लगेगी जिसके लिए फीस 24 जुलाई को भरनी होगी। आॅनलाइन दाखिले के लिए दूसरी सूची 26 जुलाई व फीस 28 जुलाई तक जमा होंगी। तीसरी सूची 1 अगस्त को लगेगी व फीस 3 अगस्त तक जमा करवानी होगी। वहीं अंतिम सूची 8 अगस्त को लगेगी तथा फीस 10 अगस्त तक भरनी होगी। उन्होंने बताया कि केयू में पीजी प्रोग्राम्स की कक्षाएं 1 अगस्त 2023 से शुरू होंगी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बाक्स
यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में आॅनलाइन दाखिले की पहली सूची 11 जुलाई को
केयू के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स के बीए मास कम्युनिकेशन, बीएसी ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, बीबीए आॅनर्स, एमबीए पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बैचलर आॅफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बीएचएम एंड सीटी, बैचलर आॅफ फाइन आर्ट्स बीएफए, मास्टर आॅफ परफोर्मिंग आर्ट्स आॅनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बीए एलएलबी आॅनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर आॅनलाइन दाखिले की पहली सूची 11 जुलाई को लगेगी तथा इसके लिए फीस 13 जुलाई तक भरनी होगी। दाखिले की दूसरी सूची 15 जुलाई को व फीस 17 जुलाई तक जमा करवानी होगी। तीसरी सूची 19 जुलाई को व फीस 21 जुलाई तक भरनी होगी। वहीं अंतिम सूची 26 जुलाई को लगेगी जिसके लिए फीस 28 जुलाई तक भरनी होगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स की कक्षाएं 21 जुलाई से आरम्भ होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *