सुबह 10 से 2 बजे तक धनधन बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा इच्छापुरक धाम, देवीनगर  में लगाया गया था कैंप, 138 लोगों ने करवाई अपनी आंखों की जांच

अम्बाला। पं. केदारनाथ शर्मा चेरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क  मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को धनधन बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा इच्छापुरक धाम देवीनगर में लगाया गया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनाए गए।
कैंप में संजीवनी अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओ.पी. आर्या ने 138 लोगों की आंखें जांचीं जिनमें से 23 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनके लैंस संजीवनी आईज मैडीकेयर सैंटर से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवाए जाएंगे।
मेहंदीरत्ता इंडस अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मोहित गुप्ता ने  36 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों जो जांचा व उन्हें परामर्श दिया। वहीं, सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अजय गुप्ता ने 84 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। वहीं कैंप की मोबाइल वैन में 90 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी। कैंप में 26 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड व 5 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र भी मौके पर ही बनवाए।
गौरतलब है कि पं. केदारनाथ शर्मा चैरीटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट शहरा व गांव में लगातार नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच कैम्पों का आयोजन करता आ रहा है। अंत में इलाके के लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा एवं अम्बाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा का उनके क्षेत्र में फिर से निशुल्क कैंप लगाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि शर्मा परिवार पिछले कई सालों से अम्बाला के लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहा है जोकि तारीफ के काबिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *