कुरुक्षेत्र 18 जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला के प्रधानाचार्य देव किशन तक्षक ने कहा कि राजकीय आईटीआई महिला में चलाएं जा रहे इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिलों के लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए है, कोई भी प्रार्थी वैबसाईट एडमिशनडॉटआईटीआईहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर 21 जून 2023 तक आवेदन कर सकता है।
उन्होंने जारी एक प्रेस विज्ञिप्त में कहा कि राजकीय महिला आईटीआई संस्थान में कढ़ाई सिलाई कोर्स, हाथ और मशीन की कढ़ाई कोर्स, ब्यूटी पार्लर कोर्स, कोपा, ड्राफ्टमैन सिविल कोर्स, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल कोर्स में दाखिला किया जाना है। इस संस्थान के सभी व्यवसाय एनसीवीटी से सम्बन्धित है। इन कोर्स में दाखिले की इच्छुक छात्राओं को आनलाईन फार्म भरने के लिए आधार कार्ड, फैमिली आईडी, बैंक खाता, शैक्षिणक योग्यता, निजी मोबाईल नम्बर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी, आय प्रमाण पत्र दस्तावेज की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन फार्म संस्थान में नि:शुल्क भरे जाएंगे, कोई भी छात्रा दाखिले की जानकारी के लिए संस्थान के कंप्यूटर अनुदेशक भूपेन्द्र सिंह के मोबाईल नम्बर 90344-20010 पर सम्पर्क कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *