हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने दी जानकारी, 10 करोड़ से अधिक की लागत से 20 सडक़ों का होगा सुदृढ़ीकरण, 5 करोड़ से अधिक से बनेगी 4 नई सडक़ें
पिहोवा 17 जून हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री सरदार संदीप ने शनिवार को गांव रामगढ़ रोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बनने वाली लगभग 24 सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के समारोह में बोलते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सडक़, शिक्षा एवं संचार को फोकस में रखकर भाजपा सरकार पूरे देश में समान रूप से विकास कार्य कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में एक और जहां पूरे देश में हाईवे का जाल बिछा दिया गया है, वहीं ग्रामीण विकास में भी केंद्र व प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुसार पिहोवा क्षेत्र में 20 सडक़ों के सुदृढ़ीकरण के लिए काम शुरू किया गया है। इन सडक़ों की लंबाई 48.93 किलोमीटर है। इनके सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा चार कच्चे रास्तों दीवाना से अधोया, नैसी से डेरा वीरभान, अर्जुन सैनी तक, गढ़ी सिंघा से सिंहपुरा और ठसका मीराजी से जलबेहड़ा तक सडक़ निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी है। इनकी लंबाई 9. 91 किलोमीटर है। इन रास्तों को पक्का करके यहां सडक़ निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। यह कार्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की सडक़ों के लिए भी प्रदेश सरकार ने हल्के को 25 करोड की सौगात दी है। हलके को लगभग 40 करोड की सौगात सडक़ों के रूप में ही मिल चुकी है।
राज्य मंत्री ने कहा कि गांव रामगढ़ रोड में बिना खर्ची बिना पर्ची सरकार के प्रयास के तहत लगभग 13 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं। इस अवसर पर उनके साथ सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला, राजेंद्र बाखली, सरंपच बलजीत बाखली, कर्मबीर हेलवा, जिला पार्षद सचिन, राजीव कश्यप सरस्वती खेड़ा, तेजा टीकरी, बलविंदर सारसा, बलविंदर ईशाक, रमेश ककराला, रामलाल अरनैचा, संदीप मोर स्योंसर, बाखली मंडल प्रधान साधु सिंह, रविंद्र काजल मलिकपुर, गुरमेहर विर्क छज्जूपुर, भाजपा नेता रामकिशन दुआ, कुलदीप रामगढ़ रोड, प्रदीप गुलडेहरा, जरनैल जुरासी, जसविंदर ककराली, विकल चौबे धनीरामपुरा, मनदीप सरपंच नानकपुरा व सुखबीर कलसा आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
इन गांवों को मिली सडक़ों की सौगात
हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल की ओर से पिहोवा हल्का में बनाई जाने वाली जिन 24 सडक़ों का आज गांव रामगढ़ रोड से राज्य मंत्री संदीप सिंह ने उद्घाटन किया, उनमें मुख्य रूप से गांव स्योंसर से रामगढ़ रोड, रामगढ़ रोड से कक्योर माजरा, मुर्तजापुर से सैंसा, थाना मांगना रोड से खेड़ी शीशगरां, थाना से रसूलपुर, लोटनी से गंगहेड़ी, कंथला से चनालहेडी, टिकरी से जुरासी कला, चोपड़ा फार्म गलेढ़वा से हजारी प्लाट, हजारी प्लाट से सतौडा, डेरा फतेह सिंह से डेरा कर्म सिंह रंधावा, कलसा से डेरा दयाल वाला, डेरा बाजीगरां से डेरा महाशयां, दीवाना से ठरू प्लाट, चंडीगढ़ फार्म से लाडवा फार्म, मुर्तजापुर से चंडीगढ़ फार्म, बाखली से झींवरहेडी, चुनियां फार्म से नानकपुरा, सारसा से संधौली हेड, रुआं से नानकपुरा, दीवाना से अधोया, नैसी से डेरा वीरभान, राम सिंह, अर्जुन सैनी तक, गढी सिहां से सिंहपुरा राजबाहे के साथ व ठसका मीरांजी से जलबेहड़ा आदि शामिल है। इनमें से कई का कार्य पूरा भी कर लिया गया है। इस तरह लगभग 58 किलोमीटर से भी अधिक कि इन सडक़ों का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।