कुरुक्षेत्र 16 जून राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में 1 जून 2023 से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय परिसर में 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम टाबर उत्सव का आयोजन शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रधानाचार्य डा. सचिंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों को विभन्न कला निपुणताओं का प्रशिक्षण जिसमें आधुनिक मूर्ति शिल्प कला, क्ले-मॉडलिंग, रिलीफ एवं थ्रीडी स्कलच्परल आर्ट में हरियाणा की संस्कृति के आधार पर दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक गोपाल ने छात्र-छात्राओं विभिन्न शिल्प कलाओं में दक्ष करने का काम किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 50 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लुप्त होती हरियाणवी संस्कृति का एक अहम हिस्सा मूर्तिकला को विकसित करना है तथा विद्यार्थियों में मूर्तिकला की दक्षता को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) ह्दय कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पूनिया, डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की जमकर प्रशंसा भी की है।