अम्बाला, 14 जून:-
रक्तदान करने के लिए मन से संकल्प जरूरी है और रक्तदान करने से मन को आनंद की काफी अनुभूति होती है और जो व्यक्ति एक बार रक्तदान कर लेता है वह हमेशा सामाजिक कार्य करने के लिए आगे आता है। यह अभिव्यक्ति स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। इस मौके पर उन्होंने स्टार रक्तदाताओं व स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को बैज लगाकर व प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
स्थानीय विधायक असीम गोयल ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिसके लिए किसी बाहर के संसाधन की जरूरत नहीं है। रक्त की पूर्ति मानव शरीर से ही संभव है। रक्त किसी भी फैक्टरी मे तैयार नहीं होता। रक्त का विकल्प केवल रक्त ही है। इस दौरान उन्होंने कन्यादान, गउदान, भोजन दान की महत्वता के बारे में भी बताया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होने यह भी कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को मन से काफी आनंद की अनुभूति होती है और रक्तदान करके व्यक्ति सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे आने के लिए प्रेरित होता है। उन्होने कहा कि रक्तदान करके सम्बन्धित व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि होती है कि उस द्वारा जो रक्तदान दिया गया है उससे किसी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है। इस मौके पर उन्होने यह भी कहा कि कोरोना के समय में अम्बाला के रक्तवीरों ने आगे आकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है, इसके लिए मैं उन्हें शैल्यूट करता हूं।
इस दौरान उन्होने यहां पर उपस्थित रक्त स्टारों की भी सराहना की और कहा कि यह चलती-फिरती संस्थाएं है, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है। इस दौरान स्टार रक्तदाता डा0 राजेन्द्र गर्ग द्वारा 211 बार, डा0 प्रदीप स्नेही द्वारा 136 बार तथा सुरेन्द्र दुबे द्वारा 115 बार, कृष्ण सैनी द्वारा 116 बार तथा अन्य स्टार रक्तदाताओं द्वारा जो रक्तदान संबधी कार्य किया जा रहा है उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। उन्होने इस मौके पर जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा सामाजिक कार्यों के दृष्टिगत जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी भी सराहना की और कहा कि आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी व इससे जुड़ी कईं संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करके रक्त एकत्रित करने का जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। इस अवसर पर निपुण घई एक छोटे बच्चे ने देशभक्ति पर आधारित एक गीत की प्रस्तुति दी जिसकी विधायक असीम गोयल व अन्य ने सराहना की।
इस मौके पर हरियाणा रैडक्रास सोसायटी की उप चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए हरियाणा रैडक्रास सोसायटी द्वारा जो गतिविधियां एवं कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसकी जानकारी दी और बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में रैडक्रास सोसायटी हमेशा ही सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हरियाणा रैडक्रास सोसायटी आपदा की स्थिति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का काम करती है।
इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी की सचिव विजय लक्ष्मी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया और मुख्य अतिथि ने उप चेयरपर्सन को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी सचिव विजय लक्ष्मी ने भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा को भी पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर विशाल सेठ, मनदीप राणा, रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, सुरिन्द्र ढींगरा, रमेश मल, टी.पी. सिंह, अमरिन्द्र सिंह, विशाल सिंगला, डा0 देशबंधु, प्रदीप स्नेही, डा0 राजेन्द्र गर्ग, संजय शुक्ला, सीमा सिंघल, मोनिका, पंकज, कृष्ण, प्रेस संवाददाता नितिन कुमार, आरती, अमित, सुरभी, निपुण घई, मनोज सैनी, मेरा आसमान, यंग सेवियर क्लब, भारत विकास परिषद, प्रेस सेवा संस्थान बराड़ा, सेवा ट्रस्ट (यूके) इंडिया, जिला युवा विकास संगठन, प्राईमरी टीचर एसोसिएशन, संत निरंकारी मंडल, राष्ट्रीय जागरण मंच, डिप्लोमा होल्डर इंजिनियर एसोसिएशन, टवीन सिटी वैल्फेयर सोसायटी, एसडी कालेज अम्बाला कैंट, हरगोबिंद सेवा सोसायटी श्री मंजी साहिब गुरूद्वारा, एकम न्यास, रक्त सेवक परिवार के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।