9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर समय रहते तैयारियां पूरी करे अधिकारी:पिलानी
डॉ. राजेश वधवा
कुरूक्षेत्र।  नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने मुख्य आयोजनकर्ता आयुष विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक कर जिला में होने वाले योग कार्यक्रमों पर चर्चा कर जानकारी दी।
एडीसी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 11 जून तक ब्लॉक व जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण देने सम्बंधी कार्यक्रम चलाएं जाएंगे जबकि 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम, ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ-साथ जिला के सभी खंड मुख्यालयों पर भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 14 से 16 जून तक गणमान्य व्यक्तियों के लिए स्थानीय द्रोणाचार्य स्टेडियम में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा तथा 19 जून को योगा मैराथन द्रोणाचार्य स्टेडियम से शुरू होगी और पुरुषोत्तमपुरा बाग में सम्पन्न होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि कार्यक्रम की ओवरऑल इंचार्ज नगराधीश हरप्रीत कौर को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में कानून व्यवस्था एवं पार्किंग के समुचित प्रबंधों के लिए पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए।
एडीसी ने सभी अधिकारियों को कहा कि पायलट रिर्हसल के दिन और 21 जून को सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में भाग लेंगे, इस विषय में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने पतंजलि योग समिति और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बढचढ कर भाग ले। इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, एसडीएम नसीब कुमार, नगराधीश हरप्रीत कौर, डीएसपी सुभाष, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुदेश जाटियान, पतंजलि योग समिति से प्रोफेसर निरुपमा भट्टïी, भूपेन्द्र सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *