– गांव भुन्नी में खेल के सामान के लिए दो लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की–युवाओं ने किया धन्यवाद।
– विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याएं सुनते हुए शिकायतकर्ताओं को दिया अपना मोबाईल नम्बर, समाधान होने व न होने पर देें उनको मोबाईल पर जानकारी।
अम्बाला, 9 जून
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में साढ़े आठ वर्ष का शासन प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता आज अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के गांव भुन्नी, सोंटा, भड़ी व तर (चौडमस्तपुर) में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनसे सीधा संवाद कर रहे थे। गांव में पंहुचने पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक असीम गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का स्वागत किया और जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रत्येक गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत, सरपंच तथा ग्राम वासियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा विधायक असीम गोयल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता तथा विधायक असीम गोयल व प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांव में जनसंवाद का कार्यक्रमों का आयोजन होने से गांव की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान जल्द हो पाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव भुन्नी में ग्रामवासियों से सीधा संवाद करते हुए गांव के युवाओं की मांग पर खेलों के सामान के लिये दो लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गांव में पेयजल की समस्या के समाधाान के लिये जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को एस्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिये और कहा कि एस्टिमेट चाहे 20 लाख का बने, वह उसके लिये अपने फंड से धन राशि उपलब्ध करवाएंगे। गांव के मोहित कुमार, सोनू, नवीन पंाचाल, अजय कुमार, सतनाम इत्यादि युवाओं ने खेल के सामान के लिये दो लाख उपलब्ध करवाने की घोषणा का स्वागत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। गांववासियो ने खेतों में बारीश का पानी जमा हो जाने व निकासी न होने की समस्या रखी। इसके अलावा स्टेडियम, बीसी चौपाल, अम्बेडकर भवन, ई-लाईब्रेरी, डेरों में पानी की पाईप लाईन डलवाने, गोहर पक्की करवाने, बस के टाईम बढ़वाने आदि समस्याएं रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं और मांगे जिला प्रशासन द्वारा हल की जा सकती हैं उन पर तुरंत कार्रवाई की जाये तथा जो समस्याएं एवं मांगे मुख्यालय स्तर पर हल होनी है उनकी एक सूची बनाकर उन्हें आज शाम तक दें, वे मुख्यमंत्री को सौंपकर जल्द से जल्द समाधान करवायेंगे। गांव भुन्नी में पहुंचने पर सरपंच अनिता देवी ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक असीम गोयल व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।
जन संवाद कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा के लगभग सभी 6800 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम रखा है जिसमें इन जन संवाद कार्यक्रमों में कहीं पर मुख्यमंत्री, कहीं पर मंत्री, सांसद व विधायक एवं अधिकारी लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पहले भी करोडों रूपये की राशि खर्च की गई है और आने वाले समय में भी विकास कार्य तीव्र गति से करवाये जायेंगे।
गांव सौंटा में पंहुचने पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का सरपंच हरनाम सिंह ने स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने जनसवंाद कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लगभग एक लाख से अधिक योग्य युवाओं को उनकी योग्यता और मैरिट के आधार पर बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि केन्द्र से जो 100 रुपये भेजे जाते हैं, वह नीचे आते आते 15 रुपये रह जाते हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो भी राशि विकास कार्यों के लिये या पात्र लोगों के लिये भेजी जाती है, वह पूरी की पूरी लगती है। लोगों की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि आज वृद्धावस्था, दिव्यांग तथा विधवा पैंशन 2750 रूपये प्रतिमाह उनके खाते मेंं पहुंच रही है। इसी प्रकार किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। स्टैंडअप और स्ट्राट अप से युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। सौंटा गांव में सरपंच हरनाम सिंह ने गांव में पानी की निकासी की समस्या, पीने के पानी की समस्या, पाईप लाईन, स्ट्रीट लाइट लगवाने, स्टेडियम बनवाने, मेन रोड़ से भुन्नी तक सडक़, पुस्तकालय बनवाने आदि मांगे रखी। एक किसान ने खेतों के टयूबवैल के बिजली बिल न आने की समस्या रखीं। विधानसभा अध्यक्ष ने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि वे किसानों के बिल भिजवाएं।
इस अवसर पर गांव वासियों ने भुन्नी व सौंटा गांव के लोगों ने गांव में रोडवेज की बस के टाईम बढ़ाने के लिये विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही जीएम रोडवेज को गांव में बस के चक्कर बढ़ाने के निर्देश दिये। जीएम रोड़वेज ने कहा कि इस रूट पर अब दो की बजाए पांच  बार बस आएगी और आज से ही यह सेवा शुरू कर दी गई है। अन्य गांव वासियों ने अपनी समस्याएं रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि जिन समस्याओं और मांगो के समाधान करने की वे बात कह रहे हैं उस पर वे खरा उतरें। उन्होने कहा कि जिन समस्याओं एवं मांगों फिजिब्लिटी चैक की जानी है उसे भी समय रहते चैक कर रिपोर्ट तैयार कर कार्य शुरू करें। इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने कहा कि सौंटा गांव में विकास के लिये लगभग तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है तथा विकास कार्यों के लिये धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
गांव भड़ी में पहुंचने पर सरपंच बलजीत सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व विधायक असीम गोयल का स्वागत किया। उन्होंने गांव की समस्याओं एवं मांगों को विस्तार से रखा। उन्होने बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने, कम्यूनिटी हाल बनवाने, कच्चे गोहर को पक्का करवाने, तालाब का सौन्दर्यकरण करवाने, स्कूल की चारदीवारी, बस स्टैण्ड, पानी की पाईप लाईन सहित अन्य मांगे रखी। विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामपंचायत व गांववासियों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारे गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही हैं। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपये तक का ईलाज की सुविधा मिली है। उज्जवला योजना से महिलाओं को गैस कनैक्शन दिए हैं। जन संवाद कार्यक्रम में कुछ ग्रामवासियों ने राशन डिपू के माध्यम से मिलने वाले आटे के स्थान पर गेहूं उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं व मांगों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गांव तर (चौडमस्तपुर) में सरपंच राम सिंह ने गांव की समस्याओं और मांगों को रखते हुए गांव में बस स्टैण्ड बनवाने, सीएससी में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा, गोहर पक्का करवाने, पाईप लाईन डलवाने, सिलाई सैंटर खुलवाने, शमशान घाट का सौन्दर्यकरण करवाने तथा नाला बनवाने आदि की समस्याएं रखी और गांव मे सीएचसी का नया भवन व स्कूल को दसवीं से बारवीं तक का अपग्रेड करवाने के लिए विधायक असीम गोयल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर गांव के युवा मनप्रीत सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व विधायक असीम गोयल का गांव में विकास कार्य करवाने के लिए धन्यवाद किया। विधायक असीम गोयल ने कहा कि गांव में 8 करोड़ रूपये की राशि से सीएचसी का नया भवन बना है। उन्होंने कहा कि स्कूल को अपग्रेड करवाया गया है तथा गांव में आंखों का अस्पताल बने इसके लिए भी वे प्रयासरत है। उन्होने कहा कि विकास का जो पहिया शुरू हुआ है वह आगे भी जारी रहेगा।
जनसंवाद कार्यक्रम में बाबा धू्रव नाथ ने गांव के शिव मंदिर में पानी का नल का कनैक्शन करवाने का अनुरोध किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जन स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए कि वे नल का कनैक्शन लगवाने की व्यवस्था करें। अगर सरकारी फंड से कनैक्शन नहीं हो सकता तो वे उन्हें बताएं। इस पर जितना भी खर्चा आयेगा, वे कनैक्शन का खर्च वहन करेंगे। सेखोपुरा गांव के युवक कुलदीप सिंह ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह लगभग डेढ वर्ष से मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोमवार तक इस युवक को उसके पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएं। उन्होंने युवक को अपना मोबाईल नम्बर देते हुए कहा कि अगर उसे सोमवार तक प्रमाण पत्र नहंी मिलता है तो वे उसे फोन से अवगत करवाएं। गांव के कुछ लोगों ने लाल डोरे की रजिस्ट्रीयों मे गल्त नम्बर दर्ज होने की शिकायत रखी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक छात्रा ने स्कूल में एडमिशन न होने की शिकायत रखी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्रा का स्कूल में दाखिला करवाया जाए। महिला कृष्णा देवी ने अपने बेटे का दिव्यांग प्रमाण पत्र न बनने की शिकायत रखी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए कि दिव्यांग का सर्टिफिकेट बनवाकर उन्हें फोन पर बताएं।
इस अवसर पर विधायक असीम गोयल, एडीसी विवेक भारती, एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, डीईओ सुरेश कुमार, पुशपालन विभाग के उपनिदेशक डा0 प्रेम सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाठला, कृषि उपनिदेशक डा0 जसविन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, गुरचरण सिंह, मनदीप राणा, हितेष जैन, आर्यन बत्रा, गुरविन्द्र सिंह, अनिल गुप्ता, चंद्रमोहन, मनप्रीत सिंह, सरपंच अनिता देवी भुन्नी, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह भुन्नी, पोल्ला भुन्नी व पाला राम सहित अन्य गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो नम्बर 1 से 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *