हपत्रकार लोकतंत्र का है एक मजबूत स्तंभ : सचिन गर्ग।
 बढ़ते नशे के कारोबार को समाप्त करवाने में पत्रकार बंधु दे अपना सहयोग : थाना प्रभारी।
 लाडवा 8 जून (विजय कौशिक) : हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हरियाणा की ओर से केदारनाथ धाम में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जाने वाले पत्रकारों की बस को प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए क्षेत्र के लगभग 50 पत्रकार शामिल हुए।
    प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि पत्रकार भाइयों का राष्ट्रीय अधिवेशन केदारनाथ धाम जैसे धार्मिक व पवित्र स्थान पर राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का एक मजबूत स्तंभ है। जो समय समय पर अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अधिवेशन व पवित्र यात्रा की सफलता की कामना की। मौके पर मौजूद लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा कि आज मीडिया पर समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि समाज में आज जो दिनों दिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। उसको समाप्त करवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी अंकुश गोयल ने भी केदारनाथ धाम में होने वाले अधिवेशन की सफलता की कामना की। वहीं इससे पूर्व हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की लाडवा इकाई द्वारा मुख्य अतिथि सचिन गर्ग, विशिष्ट अतिथि अंकुश गोयल व विशेष आमंत्रित विशिष्ट अतिथि लाडवा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद का फूलों के हार पहनाकर व फूलों के गुलदस्ते भेंट कर तथा ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया। लाडवा इकाई द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सचिन गर्ग ने पत्रकारों के केदारनाथ धाम में होने वाले अधिवेशन में जाने वाली बसों को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं बाहर से आए हुए सभी साथियों को जलपान भी करवाया गया। इस यात्रा में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए पत्रकार बंधुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर लाडवा इकाई के संरक्षक कैलाश गोयल, प्रधान संजीव शर्मा जैनपुर, महासचिव विजय कौशिक, सुमित गोयल, सुशील कांबोज, पंकज बंसल, रक्षित बंसल, रामकुमार सैनी बाबैन, बंसीलाल हिसार, हरपाल सिंह, सुभाष चंद्र, अरुण गौड़, जयप्रकाश सहित अनेकों पत्रकार बंधु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *