भाजपा पार्षदों के विरोध के बावजूद मीटिंग का कोरम पूराए सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पारितए 720 पदों खाली पदों को भरने के साथ कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने पर भी बनी सहमति
. सदन के बाहर भाजपा पार्षद माथा पीटकर विरोध करते रहे अंदर शहरी विकास पर बनी ठोस योजनाएंए हर वार्ड के विकास पर 1.1 करोड़ रुपये खर्च करने पर बनी सहमति
अंबाला। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने सदन में एक बार फिर सियासी सूझबूझ से विरोधियों को करारा झटका दिया है। इस झटके से विरोधी चारों खाने चित हो गए। मजे की बात है कि विरोधियों ने सदन की मीटिंग का बॉयकाट कर दिया। इसके बावजूद मेयर की अध्यक्षता में मीटिंग का कोरम पूरा होने के कारण सदन में रखे सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। सदन में हुए इस घटनाक्रम से मेयर ने विरोधियों को ये दिखा दिया कि कोई उन्हें कमजोर समझने का प्रयास न करे।
विकास में रोडा अटका रहे भाजपा पार्षद
दरअसल वीरवार को अंबाला शहर के पंचायत भवन में नगर निगम के सदन की मीटिंग तय थी। मेयर शक्ति रानी शर्मा हरियाणा जनचेतना पार्टी के पार्षदों क साथ समय पर मीटिंग में पहुंच गई थी। मीटिंग का एजेंडा शहरी विकास को लेकर था। सभी 20 वार्डों में 20 करोड़ की विकास योजनाओं पर चर्चा होनी थी। मगर मीटिंग शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने सदन की कार्रवाई को लेकर बेवजह के सवाल उठाने शुरू कर दिए। भाजपा पार्षदों की मंशा साफ थी कि सदन की कार्रवाई न चलने दी जाए। इसी वजह से कांग्रेसी पार्षद मिथुन वर्मा भी भाजपा पार्षदों के साथ विरोध में खड़े हो गए। हंगामे के बाद सभी भाजपा पार्षदों के साथ कांग्रेसी पार्षद मिथुन वर्मा भी सदन से बाहर आ गए। भाजपा व एक कांग्रेस पार्षदों के विरोध पर हजपा के पार्षदों ने आरोप लगाया कि ये लोग शहर के विकास में रोडा अटका रहे हैं। शहरी विकास की बजाय ये लोग अपनी सियासी रोटियां सेंक रहे हैं।
बेअसर रहा हंगामाए सभी प्रस्ताव पारित
सदन के बाहर भाजपा पार्षदों का हंगामा पूरी तरह से बेअसर रहा। दरअसल कोरम पूरा होने के कारण सदन में रखे गए सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गए। कांग्रेसी पार्षद मेघा ईशु गोयल ने भाजपा पार्षदों के मीटिंग का बॉयकाट करने के फैसले को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए शहरी विकास पर अपनी सहमति दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें वार्डों के विकास के लिए चुनकर सदन में भेजा है। मीटिंग के बॉयकाट करने से वार्डों का विकास होने वाला नहीं है।
ये प्रस्तावित हुए पारित
सदन की मीटिंग में वीरवार को सहमति से कई अहम प्रस्ताव पारित हो गए। इस दौरान नगर निगम में खाली पड़े कर्मचारियों के 720 पदों को भरने के लिए सहमति बन गई। ज्यादातर पार्षदों ने कहा कि इन पदों को भरे जाने के बाद ही शहरी विकास में तेजी आएगी। इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करनेए शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हो गए। सभी 20 वार्डों में विकास पर एक. एक करोड़ रुपए खर्च करने पर सहमति बन गई है। अफसरों ने सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा हर वार्ड में 25.25 लाख रुपए के विकास योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है।
दुकानदारों को मिलेगा मालिकाना हक
सदन की मीटिंग में नगर निगम की दुकानों के किराएदारों को राहत देने का काम किया गया है। दरअसल सालों से निगम की दुकानों के किरायेदारों को अब मालिकाना हक देने पर सदन में सहमति बन गई है। ज्यादातर पार्षदों ने कहा कि किराये व एरियर की वजह से दुकानदार बेहद परेशान हैं। ऐसे में अगर सरकार इन दुकानदारों को उनकी दुकानों का मालिक बना दिया जाए तो इससे नगर निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो गई है। मेयर शक्ति रानी शर्मा ने ये प्रस्ताव मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजने के आदेश दिए हैं।
रेहड़ी फड़ी संचालकों को मिली राहत
मीटिंग में मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सबसे बड़ी राहत उन रेहड़ी फड़ी संचालकों को दी है जोकि पिछले काफी दिनों से धक्के खा रहे थे। अंबाला शहर बस स्टैंड के बाहर रेहड़ी फड़ी के जरिए अपने परिवार पालने वाले इन संचालकों को निगम ने यहां से हटा दिया था। इसी वजह से ये लोग बेरोजगार हो गए। सदन में मेयर ने पार्षदों की ओर से आए प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने निगम अधिकारियों को आदेश दिए कि जब तक इनके लिए स्थायी जगह का चयन नहीं होता तब तक उन्हें सड़क किनारे से थोड़ा पीछे हटकर रेहड़ी फड़ी लगाने की इजाजत दी जाए। मीटिंग में मौजूद एएसपी पूजा डाबला को भी इन लोगों को पुलिस की ओर से परेशान न करने की बात कही गई। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि जल्द ही इन लोगों के लिए स्ट्रीट वेंडर जोन स्थापित किया जाएगा ताकि वहां इन्हें स्थायी तौर पर रेहड़ी फड़ी लगाकर परिवार का पेट पालने में किसी तरह की दिक्कत न आए।
कोर्ट्स
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि सदन की मीटिंग में शहरी विकास से जुड़ी कई योजनाओं पर सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि मुझे अंबाला शहर की जनता ने शहरी विकास के लिए मेयर बनाया है। मुझे उन लोगों के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता जो साजिशन सदन की मीटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं। ये लोग विकास में रोडा अटकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनचेतना पार्टी ;वी के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा जी द्वारा पीछे दिनों पार्षदों मीटिंग में शहर के विकास के लिए जिन भी मुद्दों पर चर्चा की गई थी सभी मुद्दे एकमत से पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला से विधायक रहते हुए विनोद शर्मा ने केवल अंबाला शहर के विकास के लिए काम किया और युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। उन्ही की सोच थी कि नगर निगम में काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए हाउस में एजेंडा पास करके सरकार को भेजा जा रहा हैए ताकि वह परिवार भी अच्छे से अपना जीवन यापन कर सके।