डेरों तक पक्के रास्ते व लगातार बिजली पहुंचाने की दिशा में किया जा रहा है कार्य,गांव बाखली ईशाक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री संदीप सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को मौके पर ही दिए निवारण के आदेश
पिहोवा, 8 जून। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव बाखली के डेरा ठंडपुरा में जल्द ही पीने के पानी के लिए बोरवेल व निकासी के लिए रिचार्जिंग बोर लगवाया जाएगा। उन्होंने डेरा वासियों की मांग पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करने को कहा।
राज्य मंत्री गांव ईशाक और बाखली कलां के डेरों में आयोजित कार्यक्रमों में बोल रहे थे। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का काम गलियों के निर्माण से पहले किया जाए ताकि बाद में घरेलू नल कनेक्शन देते समय गलियों को ना उखाडऩा पड़े। उन्होंने कहा कि गांवों में एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले डेरों में सरकार पक्के रास्ते और जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। राज्य मंत्री संदीप ने बताया कि गांव गंगहेडी में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से पीने के पानी के लिए नया बोरवेल और पाइप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है। इसकी डिमांड पिछले दिनों ग्राम वासियों की तरफ से रखी गई थी। जिसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए योजना को अमली जामा पहनाया गया है।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव ईशाक आर्य प्लाट से बिजली की ढीली तारों को तुरंत दुरुस्त किया जाए।राज्य मंत्री ने ग्राम वासियों से कहा कि जन संरक्षण की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिसके तहत पानी की बूंद बूंद को बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जल के संरक्षण में सरकार का सहयोग करें। पानी बचाने की लड़ाई आने वाली पीढिय़ों के लिए है।
उन्होंने कहा कि पानी की अधिक लागत वाली धान जैसी फसलों को छोडक़र अन्य फसलों को विकल्प के तौर पर अपनाने वाले किसानों के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चलाए हुए है। जिनकी जानकारी कृषि विभाग के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इन योजनाओं से आर्थिक लाभ के साथ-साथ फसल चक्र में बदलाव आने से खेतों की दशा भी सुधरेगी। कार्यक्रमों के बाद उन्होंने गांव बाखली में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निवारण के लिए आदेश दिए। इस मौके पर मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, बाखली मंडल प्रधान साधू सिंह, इस्माइलाबाद प्रधान चिरंजीव गर्ग, राजिंदर बाखली, गुरप्रीत कंबोज, बलजीत सरपंच बाखली, बलविंद्र सरपंच ईशाक, रामकिशन दुआ, मा. सतपाल गढ़ी रोडान, नरेश आर्य आदि मौजूद रहे।