कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
कुरुक्षेत्र, 8 जून।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार को ललित कला अकादमी द्वारा फोटोग्राफी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के चुना गया है। डॉ. पवन कुमार को उनकी कृति लाइट ऑफ होप-2 के लिए प्रतिष्ठित ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. पवन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक अपने शिक्षण एवं विषय विशेषज्ञ में विशिष्टता प्राप्त है तथा अपनी विशिष्टता के द्वारा वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को समय-समय पर गौरवान्वित करते हैं।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार ललित कला अकादमी की ओर से प्रतिष्ठित कलाकारों को प्रदान किया जाता है। ललित कला अकादमी ने इस बार की राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और पुरस्कारों के लिए देश भर से 2291 कलाकारों की 5714 प्रविष्टियां प्राप्त की थी। इन प्रविष्टियों में से 20 कलाकारों को पुरस्कारों के लिए चुना गया है, जिसमें फोटोग्राफी के क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के तहत 2 लाख रुपये की राशि व एक ताम्रफलक तथा एक शॉल प्रदान की जाएगी तथा यह पुरस्कार वितरण समारोह ललित कला अकादमी नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कलाकारों को मान्यता प्रदान करने और प्रतिभाशाली कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से ललित कला अकादमी (राष्ट्रीय ललित कला अकादमी) भारत सरकार का प्रमुख कला संस्थान है जिसका उद्देश्य भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देना, प्रचार-प्रसार करना एवं इसके विकास की दिशा में कार्य करना है। 63वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2023 का उद्देश्य सौंदर्यात्मक अपील और माध्यमों के उपयोग के संबंध में श्रेष्ठ कलाकृतियों को प्रदर्शित करना है। प्रदर्शनी में चित्रकला, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक, फोटोग्राफी, ड्रायिंग, इंस्टालेशन, और बहुमाध्यम सर्वर्हित कला माध्यमों की कलाकृतियाँ शामिल की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *