अम्बाला। अम्बाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा को उक्त काऊंसिल के प्रति इनके सराहनीय योगदान व कठिन परिश्रम को देखते हुए ऑल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स की कार्यकारिणी कमेटी की सचिव बनाया गया है। बुधवार को श्रीमती मधुरी अतुल पटेल जोकि बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) की मेयर होने के साथ ही ऑल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स की चेयरमैन भी हैं ने शक्तिरानी शर्मा को मेल पर भेजे गए नियुक्ति पत्र में उनके संगठन के प्रति वफादारी, कठिन परिश्रम का जिक्र करते हुए उन्हें बधाई दी है और नियुक्ति पत्र में यह भी दर्शाया है कि उनके अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा, नेतृत्व गुणों, प्रतिबद्धता और समाज की भलाई के लिए उनके संगठन के प्रति योगदान की सराहना की और संगठन की भलाई के लिए और अच्छा कार्य करने की कामना की है।
अपनी इस नियुक्ति पर मेयर शक्तिरानी शर्मा ने ऑल इंडिया काऊंसिल आफ मेयर्स का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है वह इसका निर्वहन पूरी निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से करेंगी। उन्होंने कहा कि जो वित्तीय व प्रशासकीय शक्तियां मध्यप्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के मेयर्स को मध्यप्रदेश नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 25 में प्रदान की हैं वह शक्तियां हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 में मेयर को प्रदान नहीं की गई वह इस बारे मैं अथक प्रयास करूंगी कि मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर हरियाणा नगर निगमों में भी उक्त प्रशासकीय व वित्तीय शक्तियां प्रदान की जाएं।