युवा पीढ़ी आगे आये तो कम हो सकते हैं सड़क हादसे
जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जाकर साईबर अपराधों के प्रति तथा यातायात नियमों की पालना करने के लिए विधार्थियो को जागरुक किया जा रहा है । दिनांक 6 जून 2023 को जिला यातायात पुलिस ने जिला स्तरीय एनएसएस कैंप ईस्माइलाबाद में कैडेट्स को यातायात नियमों व साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि यातायात समन्वक उप निरीक्षक रोशन लाल ने कैडेट्स को यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरुक किया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए रोशन लाल ने बताया कि देश में प्रति वर्ष करीब ढेड लाख लोगो की असमय मौत होती जिसमें सबसे ज्यादा शिकार देश की युवा पीढी हो रही है । सावधानी बरतने से ही बढते हुऐ सडक हादसो पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं मे सबसे ज्यादा नुकसान युवा वर्ग का हो रहा है इसलिये युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में शामिल करें तथा छोटी-छोटी आदतों को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरो का जीवन सुरक्षित रखें। उन्होने कहा कि जिस प्रकार सही रास्ते पर चलते हुए तरक्की की जा सकती है उसी प्रकार यातायात नियमों की पालना करते हुए मनुष्य खुद भी सुरक्षित रह सकता है और दूसरो को भी सुरक्षित रहने का मौका देता है ।
ठगी का शिकार होने पर 1930 पर करें शिकायत ।
कैडेट्स को संबोधित करते हुए यातायात समन्वक ने कहा कि साईबर अपराधी अपराध करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी आपको लालच दिया जाता है तो कभी आपको ब्लैकमेल किया जाता है । हमारे द्वारा दिखाये गये लालच का फायदा उठकर साइबर अपराधी हमारी खून पसीने की कमाई को हड़प जाते हैं। यदि कोई आपको कॉल करके आपसे आपकी निजी जानकारी, ओटीपी, केवाईसी या किसी बिल ना भरे जाने की धमकी देकर आपसे आपकी कोई निजी जानकारी मांगता है तो आप उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी देने से बचें । इसके अतिरिक्त आपको किसी लाटरी या लान दिलवाने का प्रलोभन देकर आपसे कुछ जानकारी हासिल करना चाहता कृपा उसको अपनी कोई भी जानकारी ना दें । अगर इसके बाद भी आप किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत भारत सरकार द्वारा जारी साईबर क्राइम हैल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। जिससे आपको पैसा सुरक्षित रह सकता है साथ ही बताया की साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साईबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दें उसके बाद आप अपने नजदीकी थाना/चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवा सकते हैं।
इस मौका पर जिला कुरुक्षेत्र के एनएसएस इंचार्ज डॉ. गिरदारी लाल, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, हवा सिंह, परमजीत कौर, मीनाक्षी शर्मा व लीना भारद्वाज तथा काफी संख्या में एनएसएस के छात्र/छात्राऐं मौजूद रहे ।