कुरुक्षेत्र, 07 जून। शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की विपक्षी राजनैतिक पार्टियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। प्र्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश महासचिव सुरेश यूनिसपुर ने शाहबाद में धरना कर रहे किसानों पर पूरे लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए सीएम मनोहर लाल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार किसान विरोधी है। सरकार किसानों की मांगें मानने की बजाय उनके ऊपर लाठीचार्ज करने का काम कर रही है जोकि किसान विरोधी है। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वायदे के मुताबिक अभी तक एमएसपी लागू नहीं की है जबकि 13 महीने तक चले किसान आंदोलन के समापन पर केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों को आश्वासन दिया था कि भविष्य में उनकी फसलें एमएसपी पर खरीद की जाएगी। वही आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिला अध्यक्षा आशा पठानिया ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर 6400 प्रति किवटल पर खरीद करने की घोषणा की थी। लेकिन सरकार ने सूरजमुखी को 4400प्रति क्विंटल पर खरीद कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया। जब किसान सूरजमुखी के मिल रहे कम भाव को लेकर विरोध कर रहे थे, तो सरकार ने अन्नदाता किसान पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज कर ओछी मानसिकता का प्रमाण दिया है। आम आदमी पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट जवाहर गोयल ने लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि एक और जहां सरकार फसलों की खरीद के लिए एमएसपी घोषित करती है लेकिन जब किसान अपने खून पसीने से तैयार की हुई फसल को बेचने के लिए मंडी में लेकर जाता है तो मंडी में फसल की बेकद्री होती है और फसल को एमएसपी पर न खरीद कर ओने पौने दामों पर खरीदने का काम किया जाता है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रीना वाल्मीकि ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों से डर गई और पुलिस प्रशासन के द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कराई गई। पुलिस की लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं। भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। जनता आगामी चुनावों में अपने वोट की ताकत से भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी। जनता ने भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ने व कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने शाहबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की है। मधुसूदन बवेजा ने कहा कि एमएसपी की मांग कर रहे अन्नदाताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी गई। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली किसान विरोधी सरकार सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद करने से मुकर रही है। बवेजा ने कहा कि किसान सूरजमुखी की फसल को एमएसपी पर खरीद की मांग कर रहे थे जोकि उनकी जायज मांग है। कांग्रेस नेत्री सुनीता नेहरा ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है। कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज भाजपा-जजपा सरकार के कफन में कील का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *