विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया “एसपीएसटीआई”  संस्था के तत्वावधान में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के परिसर में “समर स्कूल प्रेरणा:2023” का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पूनिया द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम पूनिया ने कहा कि विज्ञान और गणित के बीच का गठजोड़ अत्यंत अद्भुत होता है क्योंकि गणित और विज्ञान के गठजोड़ से मानवीय जीवन को सरल एवं सहज बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सर्वप्रथम अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करें क्योंकि बिना मेहनत के कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि समर स्कूल के उद्देश्यों को पूरा करने में अपना सहयोग दें तथा अनुशासित रहते हुए अपने शिक्षकों से गणित एवं विज्ञान के सरल एवं सहज पहलुओं को समझने का भरसक प्रयास करें। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि “शिक्षा विभाग हरियाणा” एवं “एसपीएसटीआई” संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा प्रदेश के 8 जिलों में समर स्कूल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डॉक्टर तरसेम कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन एसपीएसटीआई संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा तथा महासचिव किया-धर्मवीर पूर्व प्रोफेसर पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। जिला कुरुक्षेत्र के एसपीएसटीआई समन्वयक महिपाल शर्मा ने बताया कि समर स्कूल कार्यक्रम 2011 से चल रहा है जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं के विज्ञान के विद्यार्थी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह पूनिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी के इस युग में देश की उन्नति विज्ञान व गणित की शिक्षा के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि समर स्कूल शिक्षा विभाग की यह अनूठी पहल है। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि शिक्षा विभाग राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के जैसी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आईआईटी, इस्सर तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा शिक्षित मेंटर्स द्वारा पढ़ाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। महिपाल शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य विज्ञान एवं गणित विषय को रुचिकर बनाना ही ताकि विद्यार्थियों में इन विषयों के प्रति भय न रहे तथा वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें तथा जीवन में उच्चतम शिखर पर पहुंच सकें। जिला गणित विशेषज्ञ विजय भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि किस प्रकार विज्ञान हमारे दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है और इसका प्रयोग हम दिन प्रतिदिन अपने कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं। विद्यालय प्राचार्य सचिंद्र कोड़ा ने समर स्कूल कैंप के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि इस समर स्कूल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक, जिला गणित विशेषज्ञ विजय भारद्वाज, प्राचार्य सचिंद्र कोड़ा, दया सिंह स्वामी, रमेश सांगवान, प्राचार्य ओम प्रकाश, ओमप्रकाश गुलडेरा, राजेंद्र कुमार, सचिन कुमार, ईशिका सैनी, हर्ष जैन, दक्ष कुमार, अखिलेश कुमार, आंचल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *