बिलासपुर से सरस्वती धाम का क्षेत्र होगा शामिल, सरस्वती धाम कॉरिडोर में बोटिंग, रिवरफ्रंट, एम्यूजमेंट पार्क, ट्रैक आदि सुविधाएं करवाई जाएंगी उपलब्ध
कुरुक्षेत्र 5 जून हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सौजन्य से सरस्वती धाम क्षेत्र को विकसित करने में लगी हुई है। आज इसी कड़ी के अंतर्गत जिला यमुनानगर के गांव मिल्क माजरा में सरस्वती नदी के तट पर रिवर फ्रंट बनाने के कार्य का शिलान्यास किया गया व सरस्वती धाम पर रिवर फ्रंट बनाने की संभावनाओं को तलाशा गया।
उपाध्यक्ष धुमन सिंह ने कहा कि बिलासपुर आजाद आश्रम से लेकर सरस्वती धाम तक के 20 किलोमीटर के क्षेत्र को सरस्वती धाम कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। सरस्वती धाम कॉरिडोर बनने से क्षेत्र में पर्यटन व धार्मिक गतिविधियों को अत्याधिक बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय नागरिकों के रोजगार व व्यवसाय में भी वृद्धि होगी। सरस्वती धाम पर रिवरफ्रंट बनाने के साथ-साथ बोटिंग की गतिविधियां व एम्यूजमेंट पार्क का निर्माण भी किया जाएगा। यहां आने जाने वाले युवाओं, बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की सुविधा के लिए ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा, यहां पर आकर्षक लाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए की लागत आएगी व इसे आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। सरस्वती नदी का जल जब लगातार प्रवाहित होगा तो, इससे इस क्षेत्र का वाटर लेवल भी ऊपर आएगा व डार्क जोन की समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो सकेगा। सरस्वती धाम कॉरिडोर बनने से इस पूरे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।