साई कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर किया 15 किलोमीटर साइकिलिंग का आयोजन, लोगों को दिया साइकिल चलाने का संदेश
कुरुक्षेत्र 3 जून अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत खेल व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने करीब 15 किलोमीटर साइकिल चलाकर लोगों को साइकिल चलाने का संदेश दिया।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कुरुक्षेत्र में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साई के अधिकारियों, प्रशासनिक व राज्य खेल विभाग के अधिकारियों जिनमें जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, साई प्रभारी एवं साइकिलिंग कोच कुलदीप सिंह वड़ैच, साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह, खेल विभाग से सेवानिवृत डीएसओ यशवीर सिंह, प्रशिक्षक चांद राम, प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, अजायब सिंह, यमन बहादुर, नरेश कुमार सैनी शामिल है, ने साइकिलिंग की। यहां पर साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह व समाजसेवी नरेश कुमार सैनी ने साइकिलिंग रैली को रवाना किया। यह साइकिल रैली द्रोणाचार्य स्टेडियम से चलकर शहीद उधम सिंह चौक, जिंदल चौक, जीटी रोड उमरी चौक, पिपली देवी लाल पार्क से होकर वापस द्रोणाचार्य स्टेडियम पर सम्पन्न हुई।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में 3 जून को साइकिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र सभा ने 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की थी। साइकिल एक विश्वसनीय टिकाऊ यातायात साधन होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। साइकिल चलाने से हमारे शरीर में सुस्ती नहीं आती और हमारे शरीर की मांसपेशियां अच्छे ढंग से कार्य करती है। साइकिलिंग कोच एवं साई प्रभारी कुलदीप सिंह वड़ैच ने कहा कि साइकिलिंग करने से हमारे शरीर मोटा नहीं होता यानी हमारे शरीर को मोटापे का सामना नहीं करना पड़ता। साइकिल चलाने से हमारा शरीर फिट रहता है और पैरो की हड्डियां मजबूत रहती है, जो हमारा बुढ़ापे तक साथ देती है। इतना ही नहीं साइकिल चलाने से पर्यावरण भी साफ रहता है। साई के सेवानिवृत चीफ कोच गुरविंद्र सिंह ने कहा कि साइकिल का प्रयोग करके हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते है। आज के आधुनिक दौर में प्रत्येक व्यक्ति को दिन में एक या दो बार साइकिल अवश्य चलानी चाहिए ताकि शरीर फिट रह सके।