कहा-बुजुर्ग पेंशन ₹5100 करवाना सबसे बड़ा लक्ष्य
जींद। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी ने सत्ता की हिस्सेदार बनने के बाद अपने 90 फ़ीसदी चुनावी वायदों को पूरा करके जनता की कसौटी पर खरा उतरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल द्वारा लगाया गया पौधा बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए कराने का भरसक प्रयास रहेगा और इसके लिए जेजेपी पूरा जोर लगाएगी।
उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन की तरह और भी कई ऐसी मांगे है जो तभी सम्भव होगी जब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कलम में पूरी स्याही होगी। दिग्विजय ने कहा कि जब जेजेपी 46 विधायकों के साथ सत्ता में होगी तो जनता से किया गया हर वादा पूरा किया जाएगा। वे आज अपने कर्मक्षेत्र जींद विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार में नाममात्र हिस्सेदारी होने के बावजूद भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनता से किए गए वायदों को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम के प्रयासों से प्रदेश के काबिल युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए विधानसभा में बिल पास करवाया जिससे युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार दिलाने का कानून बना है। इसके अलावा महिला शक्ति माताओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष का हर नेता दुष्यंत को टारगेट केवल इसलिए कर रहा है कि वे दुष्यंत चौटाला की जन लोकप्रियता से खौफजदा है। दिग्विजय ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सकारात्मक सोच का धनी बताते हुए कहा कि आज किसानों का पैसा सीधा उनके खाते में जा रहा है, इसी के साथ युवाओं के ज्ञानवर्धन के लिए हर गांव में ई-लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा।
दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह से गम्भीर है और जेजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान में जुटे हुए है। वीरवार को दिग्विजय ने जींद हलके के अहिरका, केरखेड़ी रूपगढ़, इटल कला जाजवान बड़ौदी जलालपुर खुर्द गांवों में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। दिग्विजय चौटाला ने इसके बाद जींद शहर के बाजारों में व्यापारियों के साथ मिलकर जनसंपर्क किया। हर गांव में दिग्विजय चौटाला का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *