*- बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई अस्पताल का प्रपोजल केंद्र को भेजा – दुष्यंत चौटाला*
*- गन्नौर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हुआ जोरदार स्वागत*
*चंडीगढ़, 3 जून।* हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाला समय सोनीपत जिले के विकास के लिए बहुत ही स्वर्णिम समय है क्योंकि खरखौदा में मारुति-सुजुकी और गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी के निर्माण से यहां रोजगार के क्षेत्र में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि खरखौदा में मारुति-सुजुकी 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर अपना प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके निर्माण के लिए मारुति द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में मारुति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी कंपनियां अपना निवेश करेगी और इससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि खरखौदा आने वाले समय में हरियाणा का दूसरा गुरुग्राम बनकर देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। वे शनिवार को सोनीपत जिले के गन्नौर हलके के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने यहां करीब 30 विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार द्वारा गन्नौर के बड़ी में रेल कोच कारखाना स्थापित किया गया है और यहां पर नई तकनीक के रेले के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल कोच कारखाने के निर्माण से क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में उद्योगों की अहम भूमिका रहती है क्योंकि उद्योग प्रदेश के विकास को गति देने के लिए टैक्स और रोजगार प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमारे उद्योगपतियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद के लिए अहम भूमिका निभाई थी, जिसके कारण हमारे श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना काल के बाद हरियाणा देश का पहला राज्य बना जिसने उद्योगपतियों की सहायता से उद्योगों को गति प्रदान की।
इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 50 बेड का ईएसआई अस्पताल का निर्माण करवाने की मांग रखी। इस मांग पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र को प्रपोजल भेजा जा चुका है और जैसे ही केन्द्र सरकार से अनुमति प्राप्त होगी, अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा दी गई ग्रीन बेल्ट विकसित करने, सड़कों की मरम्मत करने, पानी की निकासी की व्यवस्था आदि मांगों को जल्द पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया। दुष्यंत चौटाला ने अपने दौरे के दौरान स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ. केसी बांगड़, विधायक निर्मल रानी, जेजेपी जिला अध्यक्ष राज सिंह दहिया, रणबीर दहिया, चेयरमैन सुमित राणा और चेयरमैन पवन खरखौदा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।