अम्बाला शहर, 20 मार्च: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के निर्णयानुसार संघ की जिला कमेटी अम्बाला की विस्तारित मीटिंग पब्लिक हैल्थ के मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सेवाराम बोहत व संचालन जिला सचिव विकास शर्मा ने किया। मीटिंग को संघ के राज्य महासचिव नरेश कुमार ने सम्बोधित किया। जिला प्रधान और जिला सचिव ने कहा कि केंद्रीय कमेटी के निर्णयानुसार कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान को लेकर आज मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को उपायुक्त अम्बाला के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
नरेश कुमार ने बताया कि सरकार की नव उदारीकरण नीतियों के कारण कर्मचारियों की समस्याएं बढ़ रही हैं। कर्मचारियों के कल्याण के लिए सरकारें समय-समय पर मांग पत्र पर आधारित मांगों व समस्याओं पर बातचीत के माध्यम से समाधान करती रही हैं, लेकिन पिछले लम्बे समय से मांगों पर गतिरोध बना हुआ है। इनके समाधान के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से जल्दी ही कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं का हल करे।
यह हैं मुख्य मांगें
मांग पत्र में 2 वर्ष की सेवा के आधार पर सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्के श्कर्मचारियों के बराबर वेतन, भत्ते देने व सेवा सुरक्षा की गारंटी देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, विभागीय संगठनों के ज्ञापन के आधार पर वेतन विसंगतियां दूर करने, पेंशनर को 65, 70, 75, 80 वर्ष की आयु शुरू होने पर 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और विस्तार करते हुए कर्मचारियों समेत समस्त जनता के लिए निःशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था करने, बीमा आधारित चिकित्सा पैकेज की बजाए सम्पूर्ण खर्चे के भुगतान की व्यवस्था जारी रखने, समयबद्ध पदोन्नतिध् ए.सी.पी. का लाभ कुल क्वालीफाइंग सेवा को जोड़कर 5. वर्ष की सेवा पर दिया जाए।
बढ़ती जनसंख्या के चलते बड़े हुए वर्क लोड के आधार पर नए पद सृजित करने, कोमन कैडर के रूप में भर्ती हुए कर्मचारियों को विभाग में विभागीय कैडर में भेजा जाने, अस्थाई सेवा में लगी महिला कर्मचारियों को नियमित महिला कर्मचारी के सामान मातृत्व अवकाश सहित सभी प्रकार के अवकाश व अन्य सुविधा देने, सभी प्रकार के छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को बहाल करने आदि मांगें शामिल हैं।
जिला सचिव व जिला प्रधान ने संयुक्त रूप से कहा कि संघ पुरानी पेंशन बहाली हेतु महाराष्ट्र के कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन करता है और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली के हड़ताली कर्मचारियों पर दमनकारी कार्रवाई का विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि संघ की 28 मई को जींद में राज्य स्तरीय रैली की जाएगी। उसमें जिला अम्बाला की तरफ से कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।
इस मौके पर एस॰के॰एस जिला प्रधान सेवा राम, एस॰के॰एस जिला सचिव विकास वर्मा, एस॰के॰एस जिला कोषाध्यक्ष गुरचरण सिंह, हरियाणा गर्व0 पीडब्ल्यूडी मैके0 वर्करज यूनियन के जिला प्रधान संजीव बिडलान, जिला कोषाध्यक्ष गुरचरण सिंह, एसवाईएल माॅडल टाउन ब्रांच प्रधान मनप्रीत सिंह, उप प्रधान जगदीप सिंह, रिटायर्ड ब्राँच प्रधान धर्मबीर सिंह, ब्रांच सचिव कुलदीप चैहान, संगठन सचिव राजपाल वर्मा व अन्य मौजूद रहे।