चोरी के अलग-अलग मामलों में बंद थे तीनों बंदी
लापरवाही बरतने पर एक हवलदार को किया सस्पेंड
कुरुक्षेत्र, 20 मार्च।
चोरी के अलग-अलग मामलों में बंद जिला जेल से तीन बंदी फरार हो गए। बंदियों के फरार होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तीनों बंदियों की पहचान रवि कॉलोनी शाहाबाद वासी 20 वर्षीय साबर अली, माजरी मोहल्ला शाहाबाद वासी 26 वर्षीय रोहित पाल व माजरी शाहाबाद वासी 24 वर्षीय रजत कुमार के रुप में हुई है। वह रविवार देर शाम को भी जेल में ही थे, लेकिन देर रात ब्लॉक नंबर तीन की गिनती की गई तो वह गायब मिले। बताया जाता है कि जेल में मेंटनेंस का कार्य चल रहा था जिस कारण जेल में लेबर आई हुई थी जिसका फायदा उठाकर तीनों बंदी फरार हो गए। रोहित पाल व रजत कुमार दो-तीन दिन पहले ही जेल में आए थे जबकि साबर अली करीब एक महीने से जेल में बंद था। आनन-फानन में पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी। वही जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बयान जारी करके कहा है कि लापरवाही बरतने पर एक हवलदार को सस्पेंड किया गया है। उधर जेल उपाधीक्षक शिवेंद्र पाल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी शिवेंद्र पाल ने बताया कि तीन आरोपी रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह, रजत कुमार पुत्र विजय कुमार व साबर अली पुत्र सलीम जेल से फरार हो गए है। 19 मार्च की रात्रि को जेल में चेकअप के दौरान पाया गया कि ब्लाक संख्या-3 में मतगणना में 3 अभियुक्त कम हैं। जांच करने पर पता चला कि तीनो आरोपियों के नाम रोहित पाल, रजत कुमार व साबर अली है। जेल के प्रखंड प्रभारी ने चक्कर हवलदार को सूचना दी कि उसकी गिनती में तीन आरोपी कम हैं। चक्कर प्रभारी ने कम मतगणना के संबंध में ड्यूटी आॅफिसर व जेल उपाधीक्षक को अवगत कराया। जेल कर्मचारियों ने सभी प्रखंडों की तलाशी ली लेकिन तीनों नही मिले। इससे साफ हो गया कि तीनों आरोपी जेल की हिरासत से फरार हो गए हैं। डीएसपी जेल की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बॉक्स
20 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस जेल से भागने वाले एक आरोपी रोहित पाल पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश उप निरीक्षक रिषीपाल, सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह व सुरेन्द्र सिंह की टीम ने मामले मे तत्परता से कार्य करते हुए 20 घन्टे के अन्दर जेल से भागने वाले आरोपी रोहित पाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 21 मार्च को अदालत में पेश किया जायेगा। आरोपी के बाकी दो साथियों की तलाश जारी है।
बॉक्स
चोरी के मामले में जेल में बंद थे तीनों आरोपी
अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित पुत्र जरनैल सिंह वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को दिनांक 25 नवम्बर 2022 को न्यू बस स्टैन्ड कुरुक्षेत्र से मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में 16 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 कुरुक्षेत्र द्वारा गिरफ्तार किया गया था। आरोपी रजत पुत्र विजय कुमार वासी माजरी मौहल्ला शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र को दिनांक 13 मार्च 2023 को दुकान से चोरी करने के आरोप में 16 मार्च 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 कुरुक्षेत्र द्वारा गिरफ्तार किया गया था और आरोपी साबर अली पुत्र सलीम वासी रवि कॉलोनी शाहाबाद जिला कुरुक्षेत्र जिस पर चोरी के तीन मामले दर्ज है जिसको 28 नवंबर 2022 को गांव दामली शाहबाद एक घर से चोरी करने के आरोप में 8 जनवरी 2023 थाना शाहबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। तीनो आरोपी जिला जेल कुरुक्षेत्र में बंद थे। 19 मार्च को शाम के समय मौका पाकर जेल से फरार होने में कामयाब हो गए थे।