गीता ज्ञान संस्थानम् में आयोजित छह दिवसीय अंतर राज्य यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
देश के 13 राज्यों से 188 प्रतिभागी ले रहे हैं भाग
कुरुक्षेत्र 17 मार्च 2023
भारतवर्ष हमेशा से अनेकता में एकता का प्रतीक रहा है और हमारे देश में आपसी प्यार, सद्भाव और मिल बैठने का भाव पूरे विश्व में स्वयं में एक मिसाल है। यह विचार गीता ज्ञान संस्थानम् कुरुक्षेत्र में आयोजित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के अंतर राज्य यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहे। इस अंतर राज्य शिविर में हरियाणा सहित 13 राज्यों के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से 188 यूथ एवं शिक्षाविद काउंसलर भाग ले रहे हैं। स्वामी श्री ज्ञानानंद जी ने कहा कि हमारे जीवन का एक सुनिश्चित लक्ष्य होना चाहिए ताकि हम एकजुट होकर समाज और राष्ट्र की एकता के लिए काम करें तथा दूसरों के लिए प्रेरणा बन सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति का वरदान सब कुछ दूसरों को बांटना है उसी प्रकार हमारी सोच भी परोपकार की भावना के साथ काम करने की होनी चाहिए। स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि मित्र और शत्रु हर मानव के अंदर ही विराजमान है उसे केवल ढूंढ कर पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर की अच्छाई हमारा सबसे बड़ा परम मित्र है जो हमें एक मार्गदर्शक बनकर देश के लिए प्रेरणा बनाती है। मुख्य अतिथि श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने रेड क्रॉस ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन एवं रेड क्रॉस संस्थापक पितामह सर जीन हेनरी ड्युना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके इस शिविर का शुभारंभ किया। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए छह दिवसीय शिविर की आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शामिल अति विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश अग्रवाल महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि रेड क्रॉस एक मानवतावादी संगठन है जो हमेशा सेवा का संदेश देता है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज का मजबूत एवं जागरूक युवा ही देश और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए नए देश का निर्माण करेगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि पूर्ण सहभागिता के साथ राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करें। अति विशिष्ट अतिथि हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित सभागार में उपस्थित सभी महान प्रतिभाओं एवं प्रतिभागियों का वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। स्टेट रिसोर्स पर्सन प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने कार्यक्रम में स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता की शपथ से जनसेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन घाना देश के डॉक्टर हुसैन और समाज सेविका दिव्या गुप्ता को उत्कृष्ट कार्यों के लिए समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में निदेशक रोहित शर्मा ने रेड क्रॉस के स्वर्णिम इतिहास की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी महान संस्थाओं में स्वयंसेवक बन कर कार्य करना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। रिसोर्स पर्सन एवं पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी कुरुक्षेत्र राजेंद्र सैनी ने जाने अनजाने में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बारे में सचेत करते हुए कहा कि आज हमें स्वयं और दूसरों के जीवन की सुरक्षा का अपने मानवीय दायित्वों से सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम में कैप्टन गुरमेल सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर कुरुक्षेत्र फायर एंड सेफ्टी ने आग से सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी। सांय कालीन सत्र में जहां प्रतिभागियों ने लक्की स्टार प्रतियोगिता का आनंद लिया वहीं राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़ी लघु नाटिकांए प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर भी संयुक्त शिविर निदेशक सरबजीत सिंह, रिसोर्स पर्सन राजा झींंजर, अंजू शर्मा, शशि मेहता सोनीपत, समाजसेवी प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रोफ़ेसर जी श्रीनिवास, डॉक्टर सबीर अहमद, डॉक्टर गगनदीप जगरान, डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर जितेंद्र भ्रमभट्ट, डॉ अशोक सिलके, डॉक्टर होंजम कोनयाक, डॉक्टर शक्ति प्रिया पांडिचेरी, डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर रामकिशन, डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ सैयद साकिर रजवी, डॉ धीरज कुमार, डॉ रमेश कुमार, अनिल धीमान, राजेश कपूर, गीतिका गोयल, सूरज मौर्य, अमनजोत, विनय कुमार, गुरदीप सिंह सहित सभी शिविर प्रतिभागी उपस्थित थे।
फोटो-
अंतर राज्य रेडक्रॉस शिविर का रेड क्रॉस ध्वजारोहण कर शुभारंभ करते हुए गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज, चेयर पर्सन सुषमा गुप्ता, महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *