विधायक सुभाष सुधा ने मुख्य मार्गों के डिवाइडर और सेक्टर 10 के पार्क में कार्य जल्द शुरू करने के दिए आदेश, सेक्टर 29 व 30 की ग्रीन बेल्ट में भी होगा कार्य
कुरुक्षेत्र 6 मार्च विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की ग्रीन बेल्टों और सेक्टर 10 के पार्क पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा)की तरफ से करीब 1 करोड 70 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस शहर के मुख्य मार्गों की ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण करने के भी आदेश अधिकारियों को दिए गए है।
विधायक सुभाष सुधा ने हुडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पिपली से थर्ड गेट तक सेंटर वर्ज और ग्रीन बेल्ट, केडीबी रोड की ग्रीन बेल्ट और सेंटर वर्ज, रेलवे रोड की सेंटर वर्ज तथा विभिन्न सेक्टरों के बीच डिवाइडर रोड और ग्रीन बेल्ट और पार्कों के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हुड्डा विभाग की तरफ से सेक्टर 30 में ग्रीन बेल्ट के लिए 19 लाख 58 हजार रुपए, सेक्टर 29 के लिए 52 लाख 30 हजार, केडीबी रोड के लिए 54 लाख 21 हजार रुपए की राशि का बजट पारित हो चुका है। इस बजट से इन मार्गों की ग्रीन बेल्ट और सेंटर वर्ज के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि हुडा विभाग की तरफ से सेक्टर 10 के पार्क का भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए हुडा विभाग की तरफ से 41 लाख रुपए की राशि का प्रस्ताव तैयार किया है। इस राशि से जल्द ही पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे रोड पर सेंट्रल वर्ज की ग्रीन बेल्ट को ठीक किया जाए और अच्छे पौधे लगाएं जाए। इसके अलावा जहां-जहां फव्वारे की व्यवस्था की है उनकी साफ सफाई करके फव्वारों को चालू अवस्था में लाया जाए। इसके साथ ही हुड्डा विभाग के इलेक्ट्रॉनिक विंग को भी आदेश दिए है कि पिपली रोड से थर्ड गेट तक और केडीबी रोड पर ग्रीन बेल्ट के बीच जहां-जहां पेड़ लगे है वहां-वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि शहर के सौंदर्यीकरण में चार चांद लग सके।