मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक, मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर रखा जाए पूरा फोकस, पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर 19 से 21 मार्च तक आयोजित होगा चैत्र चौदस मेला
पिहोवा 1 मार्च उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा ने कहा कि पिहोवा में चैत्र चौदस मेले का आयोजन 19 मार्च से 21 मार्च 2023 तक किया जाना हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी समय रहते मेले के प्रबंधों को पूर्ण कर लें। इसके साथ-साथ मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर भी पूरा फोकस रखा जाए ताकि श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त शांतनु शर्मा गत्त देर सायं पिहोवा किसान रेस्ट हाऊस में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने चैत्र चौदस मेले को लेकर फीडबैक ली और अधिकारियों समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र चौदस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 19 से 21 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चैत्र चौदस मेले में प्रबंधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी, सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी समय रहते अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारियों को पूरा कर लें। इस तीन दिवसीय मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। चैत्र चौदस मेला में जो भी संस्थाएं भंडारा लगाएं वे थर्माकॉल की प्लेटों की जगह स्टील की प्लेट का प्रयोग करें ताकि पर्यावरण को साफ-सुथरा रखा जा सके।
उन्होंने कहा मेले में इस बार लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए अधिकारी मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने डीएसपी गुरमेल सिंह को कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए और मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक कर लें ताकि कोई समस्या ना हो। उपायुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है, मेले में पुलिस के व होमगार्ड के जवान डयूटी देंगे। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि अस्थाई शौचालयों के लिए स्थान निर्धारित कर लें तथा पीने के पानी व टैंकरों की व्यवस्था भी समय रहते कर लें। सरस्वती तीर्थ पर सफाई का बेहद ध्यान रखें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो। बिजली विभाग के अधिकारी मेले के दौरान बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां व एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाए, नगर पालिका सचिव सरस्वती तीर्थ, मेला क्षेत्र सहित आस-पास के क्षेत्र की पूरी साफ सफाई करवाएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मेला क्षेत्र की सभी सडक़ों का पैचवर्क करवाकर दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। राजस्व विभाग सरस्वती तीर्थ में अपनी बोट व गोताखोर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे और मेला के दौरा सरोवर के जल में निरंतर बोट से निगरानी करेंगे। उपायुक्त ने शहर की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने और सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग दें ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने चैत्र चौदस मेला को लेकर की जाने वाली सभी तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट दी। बैठक के उपरांत एसडीएम ने उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी तैयारियों पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी एक बार अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर लें ताकि कोई कमी ना रहे। एसडीएम ने कहा कि चैत्र चौदस मेले में हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालु अपने पूर्वजों के पिंड दान करने के लिए आते है। इसलिए श्रद्घालुओं की धार्मिक भावनाओं को जहन में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जाएंगी। इस मौके पर डीएसपी गुरमेल सिंह, सीएमओ सुखबीर सिंह, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणी, रामधारी शर्मा, विक्रम चक्रपाणी, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कल्सन, नायब तहसीलदार इस्माइलाबाद राधेश्याम, अधीक्षक हाकम सिंह, मोहित कुमार, संदीप सिंह, विनोद आर्य, डा. सुरजीत सिंह, मनीष वत्स, सुरेंद्र संधु, नवीन कुमार, अंकुर ठकराल, सुरेंद्र कुमार, एसएचओ जगदीश चंद, रितेष अग्रवाल, मुनीष बब्बर, रिंकु कुमार, डा. गुरप्रीत सिंह, आदित्य सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *