कुरुक्षेत्र 25 फरवरी अखिल भारतीय हज कमेटी ने वर्ष 2023 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हाजियों के पंजीकरण के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये हैं। हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो गई है जो 10 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएगी। आवेदक अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट हजकमेटी.जीओवी.इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि यदि आवेदकों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होती है तो वे हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्पलाइन नम्बर 0172-2996270 तथा अखिल भारतीय हज कमेटी के नंबर 022-22107070 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदकों के पास 10 मार्च 2023 को जारी मशीन रीडेबल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट 3 फरवरी 2024 तक वैध होना चाहिए। आवेदन के समय आवेदक की आयु 30 अप्रैल 2023 तक 70 वर्ष या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।