कुरुक्षेत्र 25 जनवरी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी/मार्च-2023 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 25 मार्च 2023 तक चलेंगी।
उन्होंने कहा कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च 2023 तक चलेंगी। परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 3.30 बजे तक संचालित होंगी। इस वर्ष परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड द्वारा नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत इस बार प्रश्न-पत्र पर परीक्षार्थी के रोल नम्बर के साथ-साथ क्यूआर कोड भी अंकित होगा, जिससे परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।